facebookmetapixel
सेना दिवस: भैरव बटालियन ने जीता लोगों का दिल, ब्रह्मोस मिसाइल ने दिखाई अपनी ताकतX ने AI चैटबॉट ग्रोक से महिलाओं और बच्चों की अश्लील तस्वीरों पर लगाया बैन, पेड यूजर्स तक सीमित किया कंटेंट क्रिएशनI-PAC दफ्तर की तलाशी पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: ED की याचिका पर बंगाल सरकार से जवाब, FIR पर रोकवै​श्विक वृद्धि के लिए हमारी रणनीति को रफ्तार दे रहा भारत, 2026 में IPO और M&A बाजार रहेगा मजबूत27 जनवरी को भारत-ईयू एफटीए पर बड़ा ऐलान संभव, दिल्ली शिखर सम्मेलन में तय होगी समझौते की रूपरेखासुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: टाइगर ग्लोबल को टैक्स में राहत नहीं, मॉरीशस स्ट्रक्चर फेलएशिया प्राइवेट क्रेडिट स्ट्रैटिजी के लिए KKR ने जुटाए 2.5 अरब डॉलर, निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ीचीन के कदम से देसी प्लास्टिक पाइप कंपनियों को दम, पिछले एक साल में शेयर 23% टूटेसेबी लाएगा म्युचुअल फंड वर्गीकरण में बड़ा बदलाव, पोर्टफोलियो ओवरलैप पर कसेगी लगामRIL Q3FY26 results preview: रिटेल की सुस्ती की भरपाई करेगा एनर्जी बिजनेस, जियो बनेगा कमाई का मजबूत सहारा

Ola Electric को लेकर बड़ी खबर

ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक भावीश अग्रवाल ने कहा, ‘हमने वादा किया था। अब हमने उसे पूरा कर लिया है।

Last Updated- December 30, 2024 | 11:29 PM IST
Ola Electric plans to set up 10,000 sales and service outlets by the end of 2025 Ola Electric की 2025 के अंत तक 10,000 बिक्री व सेवा आउटलेट स्थापित करने की योजना

इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने आज कहा कि उसने देश भर में 4,000 स्टोर तक अपने नेटवर्क का विस्तार कर लिया है। यह मौजूदा नेटवर्क की तुलना में चार गुना वृद्धि है। कंपनी ने कहा कि यह ईवी की पैठ के महत्वपूर्ण विस्तारों में से एक है जिससे देश में पहुंच, विकास और इस्तेमाल को बढ़ावा मिला है। ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि इससे इस क्षेत्र में उसका नेतृत्व मजबूत हुआ है। कंपनी ने कहा कि सेवा सुविधाओं से लैस कॉ-लोकेटेड 3,200 से अधिक नए स्टोरों की शुरुआत के साथ वह बड़े स्तर पर ईवी के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे बड़े और मझोले शहरों से आगे बढ़कर देश के लगभग हर कस्बे और तहसील तक पहुंचा जा सके।

ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक भावीश अग्रवाल ने कहा, ‘हमने वादा किया था। अब हमने उसे पूरा कर लिया है। आज का दिन भारत की ईवी यात्रा में बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि हम हर शहर, कस्बे और तालुका तक अपने नेटवर्क का विस्तार कर कर रहे हैं। सर्विस सेंटरों के साथ अपने नए खुले स्टोरों से हमने ईवी खरीद और स्वामित्व के अनुभव को पूरी तरह से नया रूप दिया है। हम अपने ‘सेविंग्स वालास्कूटर’ अभियान के साथ नए मानक कायम कर रहे हैं। जैसे-जैसे हम बढ़ रहे हैं, हम नवाचार की सीमाओं को आगे बढ़ाने और देश की यात्रा को ‘एंडआइसएज’ की ओर बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

इस नेटवर्क विस्तार के मौके पर ओला इलेक्ट्रिक ने एस1 मॉडल पर 25,000 रुपये तक के लाभ वाली पेशकश शुरू की जो खास तौर पर 25 दिसंबर, 2024 के लिए ही थी।

दुनिया की टॉप Audit एजेंसी की रिपोर्ट, इन सेक्टर्स में बरसेगा अब पैसा ही पैसा

 

WATCH : amazon, flipkart, blinkit जैसी e-commerce कंपनियों में delivery boys नौकरी की सच्चाई..

 

First Published - December 25, 2024 | 10:19 PM IST

संबंधित पोस्ट