facebookmetapixel
₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? ऐसे करें सेविंग और निवेश, एक्सपर्ट ने बताए गोल्डन टिप्सभारतीय IT कंपनियों को लग सकता है बड़ा झटका! आउटसोर्सिंग रोकने पर विचार कर रहे ट्रंप, लॉरा लूमर का दावाये Bank Stock कराएगा अच्छा मुनाफा! क्रेडिट ग्रोथ पर मैनेजमेंट को भरोसा; ब्रोकरेज की सलाह- ₹270 के टारगेट के लिए खरीदेंपीएम मोदी इस साल UNGA भाषण से होंगे अनुपस्थित, विदेश मंत्री जयशंकर संभालेंगे भारत की जिम्मेदारीस्विगी-जॉमैटो पर 18% GST का नया बोझ, ग्राहकों को बढ़ सकता है डिलिवरी चार्जपॉलिसीधारक कर सकते हैं फ्री लुक पीरियड का इस्तेमाल, लेकिन सतर्क रहेंGST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तार

Adani Ports की बड़ी छलांग: दुनिया की टॉप 10 कंपनियों में बनाई जगह, जानें पूरी डिटेल्स

S&P ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग 2024 में अदाणी पोर्ट्स टॉप 10 में शामिल

Last Updated- January 08, 2025 | 6:15 PM IST
कंपनी का नेट प्रॉफिट 76.87 प्रतिशत बढ़कर 2,014.77 करोड़ रुपये पर पहुंचा, Adani Ports Q4 results: Net Profit jumps 76% at Rs 2,040 cr, revenue up 19%

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (APSEZ) ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने S&P ग्लोबल कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट (CSA) 2024 में दुनिया की टॉप 10 परिवहन और इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में जगह बना ली है। यह कारनामा करने वाली इकलौती भारतीय कंपनी बनकर APSEZ ने सभी का ध्यान खींचा है।

APSEZ इस रैंकिंग में जगह बनाने वाली अकेली भारतीय कंपनी है। पहले यह दुनिया की टॉप 15 परिवहन और परिवहन इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में शामिल थी। इस बार कंपनी ने 100 में से 68 अंक हासिल किए, जो पिछले साल से 3 अंक ज्यादा हैं। अब APSEZ अपने सेक्टर में 97वें पर्सेंटाइल पर है, जो 2023 में 96वें पर्सेंटाइल पर थी। कंपनी ने सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन किया है। खासतौर पर पारदर्शिता, रिपोर्टिंग, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, साइबर सुरक्षा और ग्राहक संबंध जैसे मानकों पर बेहतरीन स्कोर किया है।

APSEZ के CEO अश्विनी गुप्ता ने कहा, “हम मानते हैं कि जिम्मेदारी से कारोबार करने से नए आइडिया आते हैं और लंबी सफलता की राह खुलती है। यह सम्मान हमारी टीम की मेहनत को दिखाता है, जो हर कदम पर स्थिरता को सबसे पहले रखती है। हमारा लक्ष्य है कि 2040 तक नेट जीरो हासिल करें।”

भारत में सबसे बड़ा और दुनिया में विस्तार

APSEZ भारत का सबसे बड़ा निजी पोर्ट ऑपरेटर है, जिसकी 633 मिलियन टन प्रति वर्ष (mtpa) की कार्गो हैंडलिंग क्षमता है। कंपनी इसे 2030 तक 1 बिलियन mtpa तक ले जाने की योजना पर काम कर रही है। भारत में कंपनी 13 बड़े पोर्ट्स और टर्मिनल्स का संचालन करती है और देश की कुल पोर्ट क्षमता का 24% संभालती है।

Also Read: Steel Prices: 2025 में स्टील के दाम छू सकते हैं नई ऊंचाई! CRISIL की रिपोर्ट में बड़ा दावा

वैश्विक स्तर पर APSEZ तेजी से अपने पंख फैला रही है। यह श्रीलंका के कोलंबो में ट्रांसशिपमेंट पोर्ट, इज़राइल के हाइफा पोर्ट, और तंजानिया के दार एस सलाम पोर्ट पर कंटेनर टर्मिनल का संचालन कर रही है। कंपनी का लक्ष्य 2025 तक 29 mtpa से 2030 तक 150 mtpa तक अंतरराष्ट्रीय कार्गो वॉल्यूम बढ़ाने का है।

बाजार हिस्सेदारी में बड़ा इजाफा

विशेषज्ञों के मुताबिक, APSEZ की भारत में बाजार हिस्सेदारी 2030 तक 33% तक बढ़ सकती है। कंपनी लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में भी अपने कारोबार का तेजी से विस्तार कर रही है। अदाणी पोर्ट्स की इस उपलब्धि ने न सिर्फ भारतीय व्यापार का मान बढ़ाया है, बल्कि दुनिया को यह दिखा दिया है कि भारत स्थिरता और विकास के क्षेत्र में भी वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है।

First Published - January 8, 2025 | 6:15 PM IST

संबंधित पोस्ट