कंपनियां

वोडा आइडिया, इंडस टावर्स के शेयरों में बड़ी उछाल

Published by
अनीश फडणीस
Last Updated- February 06, 2023 | 11:13 PM IST

वोडाफोन आइडिया और इंडस टावर्स के शेयरों में सोमवार को तेजी दर्ज हुई क्योंकि केंद्र सरकार ने वोडा आइडिया में अपनी हिस्सेदारी 33 फीसदी करने का फैसला लिया है। वोडा आइडिया का शेयर बीएसई पर करीब 20 फीसदी चढ़कर 8.26 रुपये पर बंद हुआ जबकि इंडस टावर्स का शेयर करीब 13 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 162 रुपये पर बंद हुआ।

शुक्रवार को अंतत: सरकार ने 16,000 करोड़ रुपये से ज्यादा बकाया ब्याज को वोडाफोन आइडिया की इक्विटी में तब्दील करने की मंजूरी दे दी। वोडा आइडिया के निदेशक मंडल ने पिछली जनवरी में प्रस्ताव मंजूर कर लिया था लेकिन यह पिछले कई महीनों से अटका हुआ था।

विश्लेषकों का मानना है कि यह घटनाक्रम वोडाफोन आइडिया के लिए अल्पावधि में सकारात्मक होगा। हिस्सेदारी के अलावा प्रवर्तकों की तरफ से संभावित तौर पर पूंजी लगाए जाने से कंपनी को बकाया भुगतान करने और 5जी नेटवर्क में निवेश में मदद मिलेगी। सोमवार को वोडा आइडिया ने मोटोरोला संग करार की भी घोषणा की, ताकि 5जी की अबाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो। यह घटनाक्रम इंडस टावर्स के लिए भी सकारात्मक माना जा रहा है क्योंकि इससे नकदी प्रवाह में सुधार होगा ।

First Published : February 6, 2023 | 11:13 PM IST