facebookmetapixel
BMC चुनाव के लिए प्रशासन और मतदाता तैयार, 3.48 करोड़ वोटर तय करेंगे 15,931 उम्मीदवारों का भविष्यMutual Funds का दिसंबर में कैसा रहा पोर्टफोलियो? लार्ज से स्मॉल कैप तक देखें क्या खरीदा, क्या बेचाBudget Expectation: बजट में कैपेक्स 10-15% बढ़ने की संभावना, प्राइवेट सेक्टर अब भी सतर्कईरान की हालात चिंताजनक: भारत ने अपने नागरिकों को यात्रा नहीं करने की सलाह दीInfosys Q3FY26 Results: मुनाफा 2% घटकर ₹6,654 करोड़ पर आया, कंपनी ने रेवेन्यू गाइडेंस 3 से 3.5% तक बढ़ायानिवेशक कैसे बनाएं दमदार पोर्टफोलियो? एसेट एलोकेशन और री-बैलेंसिंग की समझ लें बारीकियांFY26 में 7.5–7.8% की रफ्तार से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था: डेलॉयट का अनुमानDemerger के बाद पहली बार Siemens Energy दे रही डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट घोषितBudget Trivia: भारत में इस वित्त मंत्री ने पेश किया था बजट, बाद में बना पाकिस्तान का PMQ3 results: यूनियन बैंक के नतीजे बेहतर, मुनाफा ₹5,000 करोड़ के पार

जनवरी तक 5-6 पीएसयू के लिए मंगाई जाएगी बोली

Last Updated- December 11, 2022 | 11:29 PM IST

सरकार दिसंबर से जनवरी में पांच से छह सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (पीएसयू) के निजीकरण के लिए वित्तीय बोली आमंत्रित करेगी और चालू वित्त वर्ष में तीन सौदों को पूरा करेगी। यह जानकारी निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) सचिव तुहिन कांत पांडे ने दी है।
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की ओर से आयोजित वैश्विक आर्थिक नीति सम्मेलन में पांडे ने  कहा कि 19 वर्षों के बाद पांच से छह पीयएसू का निजीकरण इसी वर्ष पूरा होने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार जिन पीएसयू के निजीकरण पर विचार कर रही है उनमें बीईएमएल, भारतीय नौवहन निगम (एससीआई), पवन हंस, सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स, नीलाचल इस्पात निगम शामिल हैं। पांडे ने कहा कि भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) का निजीकरण सम्यक तत्परता के चरण में है। पता चला है कि तीन बोलीदाताओं ने इस तेल विपणन कंपनी के अधिग्रहण में रुचि दिखाई है।
पांडे ने कहा ‘ये कुछ सौदे हैं जिनमें हमें लगता है कि दिसंबर से जनवरी तक वित्तीय बोली पूरी हो जाएगी और वास्तव में हम इसी वर्ष इनका निजीकरण कर सकते हैं।’
उन्होंने कहा कि जहां चीजों को तेजी से पूरा करने के लिए आधिकारिक और मंत्रालयी स्तर पर परामर्श की प्रक्रिया है वहीं कैबिनेट सचिव ने भी प्रक्रिया को और अधिक आसान बनाने के लिए बैठक की है।
पांडे ने कहा कि सरकार जनवरी से मार्च के बीच भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने पर भी काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यह आईपीओ बाजार के लिए बड़ा कार्यक्रम होगा।

First Published - November 17, 2021 | 11:24 PM IST

संबंधित पोस्ट