facebookmetapixel
Stocks to Watch: L&T, Siemens, HCLTech, IndiGo समेत कई दिग्गज कंपनियों इन शेयरों में दिख सकता है सबसे ज्यादा मूवमेंटउपग्रह की नजर दोपहर तक पर शाम को जल रही पराली‘वंदे मातरम’ पर संसद में तीखी बहस: मोदी ने नेहरू पर साधा निशाना, विपक्ष ने कहा- असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिशबड़े बैंक चाहिए या अधिक फुर्तीले बैंक? तकनीकी बदलाव के बीच बदलाव के लिए तैयार सेक्टरमजबूत आशावाद के बावजूद भारतीय कंपनी जगत निवेश में देरी क्यों कर रहा है?Editorial: इंडिगो संकट ने खोली उद्योग की खामियां — नियम पालन में तंत्रगत नाकामी उजागरपूर्वोत्तर गैस पाइपलाइन ग्रिड आंशिक रूप से शुरू, गुवाहाटी-नुमालीगढ़ सेगमेंट हुआ कनेक्टIPL की ब्रांड वैल्यू में 20 फीसदी गिरावट, 2025 में ब्रांड मूल्य 9.6 अरब डॉलर रहातेलंगाना ने किए करीब 2 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौते, ग्रीन एनर्जी और डीप-टेक परियोजनाओं को बड़ी बढ़तइंडिगो ऑपरेशनल गड़बड़ी पर DGCA का सख्त रवैया, बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द होने के बाद कार्रवाई तय

बायल का शुद्ध‍ घाटा 356 करोड़ रुपये

Last Updated- December 28, 2022 | 11:55 PM IST
BIAL net loss Rs 356 crore
Creative Commons license

फेयरफैक्स के स्वामित्व वाली बेंगलूर इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बायल) ने कोविड के लगातार पड़ते असर के कारण वित्त वर्ष 2022 में 356.89 करोड़ रुपये का शुद्ध‍ नुकसान दर्ज किया है। बायल बेंगलूरु में देश के तीसरे सबसे बड़े एयरपोर्ट का परिचालन करती है।

इसकी तुलना में जीएमआर समूह के स्वामित्व वाले दिल्ली इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने वित्त वर्ष 22 में 17.68 करोड़ रुपये का शुद्ध‍ लाभ अर्जित किया है। डायल देश के सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट दिल्ली का परिचालन करती है। अदाणी समूह के स्वामित्व वाली मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेडट (मायल) ने वित्त वर्ष 22 में 177.17 करोड़ रुपये का शुद्ध‍ नुकसान दर्ज किया है।

बायल के सालाना वित्तीय विवरण में कहा गया है कि एटीएफ की उच्च कीमत के कारण किराया बढ़ा लेकिन बढ़ती महंगाई और भूराजनीतिक परेशानी से देसी व विदेशी विमानन ट्रैफिक की रिकवरी पर असर पड़ सकता है। पर वित्त वर्ष 23 के लिए परिदृश्य नि:संदेह सकारात्मक बना हुआ है।

विमानन कंपनियों की कुल परिचालन लागत में एटीएफ की लागत करीब 40 फीसदी होती है और उसकी वित्तीय व्यवहार्यता पर असर डालती है। रूस-यूक्रेन युद्ध‍ के बीच एटीएफ की कीमतों में पिछले कई महीनों से भारी उतारचढ़ाव देखने को मिला है।

यह भी पढ़ें: उज्बेकिस्तान में भारतीय दवा से 18 बच्चे मरने का आरोप

बायल के प्रवक्ता ने कहा, कोविड के दौरान चुनौतीपूर्ण माहौल के बावजूद एयरपोर्ट ऑपरेटर ने परिचालन रणनीतियों व वित्तीय पुनर्गठन क्रियान्वित किया है ताकि कनेक्टिविटी व सामान्य प्रदर्शन में सुधार हो। इसके परिणामस्वरूप बेंगलूरु एयरपोर्ट ने मौजूदा वित्त वर्ष में अक्टूबर के आखिरी हफ्ते तक 1.63 करोड़ यात्रियों का स्वागत किया, जो पिछले साल की समान अवधि में 66.1 लाख रहा था। प्रवक्ता ने कहा, बायल के वित्तीय प्रदर्शन में भी मजबूती दर्ज हुई क्योंकि यात्रियों की संख्या हाल के महीनों में कोविड के पूर्व स्तर पर पहुंच गई।

First Published - December 28, 2022 | 11:53 PM IST

संबंधित पोस्ट