BHEL Q3 results: सरकारी कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने मंगलवार यानी 13 फरवरी को चालू वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही (Q3FY24) के अपने नतीजों की घोषणा कर दी।
शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में बढ़ती लागत से BHEL का शुद्ध घाटा बढ़कर 163 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में सरकारी कंपनी ने 31 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।
Also read: Hindalco Q3 results: एल्युमीनियम कंपनी का नेट प्रॉफिट 71.1 फीसदी बढ़ा, मगर शेयर 12 फीसदी लुढ़का
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू 4.56 फीसदी बढ़कर 5,503.81 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 5,263.38 करोड़ रुपये था। Q3FY24 में कंपनी की कुल आय 5,607.96 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह 5,362.27 करोड़ रुपये थी।
कच्चे माल की बढ़ती लागत से जूझ रही कंपनी
BHEL ने FY2023 की चौथी तिमाही में अपने तिमाही लाभ में गिरावट दर्ज की थी और तब से PSU कंपनी तिमाही घाटा रिपोर्ट कर रही है। BHEL स्टील, तांबा और रबर जैसे प्रमुख कच्चे माल की बढ़ती कीमतों से जूझ रही है। कैलेंडर वर्ष 2023 में हर तिमाही में इन तीनों वस्तुओं की कीमतें सालाना आधार पर बढ़ीं।
BHEL भारत की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग और विनिर्माण कंपनियों में से एक है, जो उत्पादों और सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला के डिजाइन, इंजीनियरिंग, निर्माण, परीक्षण, कमीशनिंग और सर्विसिंग में लगी हुई है।