facebookmetapixel
घने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत

अक्टूबर में BharatPe का EBITDA सकारात्मक, राजस्व 31% बढ़ा

फिनटेक यूनिकॉर्न का ऋण वितरण, डिजिटल भुगतान बढ़ा

Last Updated- November 28, 2023 | 10:32 PM IST
BharatPe intends to launch IPO in one and a half to two years, confident of profit in FY25 BharatPe का डेढ़-दो साल में IPO लाने का इरादा, FY25 में मुनाफे का भरोसा

फिनटेक फर्म भारतपे का एबिटा अक्टूबर में धनात्मक हो गया और इसका वाषिक राजस्व बढ़कर 1,500 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की तुलना में इसमें 31 प्रतिशत का इजाफा हुआ। कंपनी ने यह जानकारी दी है।

गुरुग्राम की इस फिनटेक यूनिकॉर्न ने कहा कि उसने अपने कारोबारी कायक्षेत्रों में वृद्धि के कारण एबिटा धनात्मक कर लिया है और इसके एबिटा नुकसान में कमी आई है, जो वित्त वर्ष 23 में प्रति माह औसतन 60 करोड़ रुपये था।

भारतपे के सीएफओ और अंतरिम मुख्य कार्याधिकारी नलिन नेगी ने कहा ‘यह खास उपलब्धि हमारे 1.3 करोड़ से अधिक व्यापारी साझेदारों के विशाल नेटवर्क द्वारा हम पर किया गया विश्वास दर्शाती है। अक्टूबर हमारे लिए बहुत अच्छा महीना रहा। हमने अपने प्लेटफॉर्म पर ऋण सुविधा के मामले में खासा इजाफा हासिल किया।’

कंपनी ने कहा कि उसने अपने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) की साझेदारी में अपने व्यापारिक आधार को 640 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण वितरण में सालाना आधार पर 36 प्रतिशत की वृद्धि देखी है। इसका दावा है कि साल 2019 में ऋण कारोबार में प्रवेश करने के बाद से उसने 12,400 करोड़ रुपये की ऋण सुविधा प्रदान की है।

भारतपे ने कहा कि उसके डिजिटल भुगतान कार्यक्षेत्र ने 37 करोड़ लेनदेन की मासिक संख्या दर्ज की है। कंपनी ने कहा कि उसने अक्टूबर में अपने भुगतान साधनों में 14,000 करोड़ रुपये की कुल भुगतान मात्रा (टीपीवी) दर्ज की है, जिसमें साउंडबॉक्स उपकरण भी शामिल हैं।

नेगी ने कहा ‘आने वाले महीनों में हम अपने ऋण, पीओएस (प्वाइंट-ऑफ-सेल) तथा साउंडबॉक्स कारोबार को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। हम अपने उपभोक्ता और एनबीएफसी कारोबारों के विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपने व्यापारी साझेदारों के लिए तैयार नए साधन पेश करने पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे।’

कंपनी ने कहा कि उसका पीओएस कारोबार सालाना 29,000 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान संपन्न करता है। कंपनी के कुछ निवेशकों में कोट्यू, रिबिट कैपिटल, टाइगर ग्लोबल, पीक 15 पार्टनर्स (पहले सिकोया कैपिटल इंडिया) शामिल हैं।

First Published - November 28, 2023 | 10:32 PM IST

संबंधित पोस्ट