ऑटोमैटिक आइडेंटिफिकेशन और डाटा कैपचर (एआईडीसी) और रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) सॉल्यूशन प्रदाता कंपनी बारटोनिक्स इंडिया लिमिटेड को इस साल घरेलू बाजार से करीब 400 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।
इनमें से करीब 50 फीसदी ऑर्डर सरकारी क्षेत्रों से मिला है। कंपनी का कहना है कि इन परियोजनाओं पर काम शुरू होने से वित्त वर्ष 2010 की दूसरी तिमाही से कंपनी की आय में इजाफा होने लगेगा।
कंपनी के प्रबंध निदेशक सुधीर राव का कहना है कि राज्य और केंद्र सरकार की कई अन्य परियोजनाओं पर भी बातचीत चल रही है, जिससे कंपनी को करीब 500 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिल सकता है। बीते वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में बारटोनिक्स इंडिया के शुद्ध मुनाफे में 55.26 फीसदी का उछाल आया।
