दोपहिया वाहनों के बाजार में आई सुस्ती का असर इस क्षेत्र के दिग्गजों पर भी खासा असर डाल रहा है। देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड को अपनी विभिन्न मोटरसाइकिलों की कीमत में 3 हजार रुपये तक की कमी की है। कंपनी ने कीमतों को कम करने का फैसला बजट में उत्पाद शुल्क में 4 प्रतिशत की कटौती की घोषणा (16 से 12 प्रतिशत ) के बाद लिया है।
कंपनी ने उत्पाद शुल्क से होने वाले मुनाफे को कीमतों में कमी कर उपभोक्ताओं के साथ बांटा है, जिससे उम्मीद है कि आने वाले समय में कंपनी के उत्पादों की बिक्री में बढ़ोतरी होगी। कंपनी के महाप्रबंधक अमित नंदी कहते हैं कि उत्पाद शुल्क में कमी से एक वाहन के दाम में केवल 1000 रुपये तक कम किए जा सकते हैं लेकिन कंपनी ने अपने कई वाहनों के दाम में लाभ के मुकाबले कहीं ज्यादा कटौती की है।
बजाज ऑटो लिमिटेड की ओर से कीमतों में की गई कमी के बाद, 100 सीसी प्लेटिना की कीमत में 2 से 3 हजार रुपये कम किए गए हैं और इसकी एक्स शोरूम कीमत 30 हजार रुपये की गई है। वहीं 125 और 135 सीसी वाली बाइक डिस्कवर, 150 और 180 सीसी वाली बाइक पल्सर और ऑटोमैटिक स्कूटर क्रिस्टल की कीमत को 1000 रुपये कम की गई है हालांकि पल्सर 220 डीटीएस-एफआई के दाम जस के तस रखे गए हैं।
100 सीसी बाइक की श्रणी में कंपनी की एक प्रमुख बाइक 125 सीसी एक्ससीडी डीटीएस-एसआई की कीमत में 1500 रुपये की कटौती कर दी गई है और इसकी कीमत 37,500 रुपये हो गई है। भारत में बिकने वाली कुल मोटरसाइकिलों के 60 प्रतिशत हिस्से पर इसका ही कब्जा था लेकिन इस फरवरी में बिक्री करीब 8 प्रतिशत गिर गई थी। फरवरी 2007 में कंपनी ने 1,71,780 वाहन बेचे जबकि फरवरी 2008 में वह केवल 1,58,662 वाहन ही बेच पाई थी। फरवरी 2007 में पेश की गई थी और कंपनी ने नवंबर महीने से ही 70,000 बाइक बेचने का लक्ष्य रखा था लेकिन बाजार में आई मंदी के चलते वह केवल 35,000 ही बेच पाई थी। हालांकि 100 सीसी श्रेणी में बजाज की दूसरी बाइक प्लैटिना की बिक्री पर इस सुस्ती का खास असर नहीं पड़ा है और नंदी के मुताबिक कंपनी हर महीने 50,000 से 60,000 प्लैटिना बेच रही है।
