कंपनियां

सितंबर तिमाही में बजाज फाइनैंस का मुनाफा 13 फीसदी बढ़ा

बजाज फाइनैंस का शेयर 1.58 फीसदी की गिरावट के साथ बीएसई पर 6,677.40 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 21.69 फीसदी रहा।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- October 22, 2024 | 10:25 PM IST

एनबीएफसी बजाज फाइनैंस का एकीकृत शुद्ध लाभ सितंबर में समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 13 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4,014 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जिसे शुद्ध ब्याज आय में अच्छी खासी वृद्धि से मदद मिली।

एकीकृत खाते में शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर 23 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 8,838 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पहले 7,196 करोड़ रुपये रही थी।

बजाज फाइनैंस ने विश्लेषकों से बातचीत में कहा, यह मिलीजुली तिमाही रही। वॉल्यूम, एयूएम और परिचालन दक्षता के मामले में अच्छी तिमाही। कर्ज का नुकसान दूसरी तिमाही में उच्चस्तर पर बरकरार रहा। इसके परिणामस्वरूप लाभ में वृद्धि और परिसंपत्तियों पर रिटर्न सुस्त रहा।

बजाज फाइनैंस का शेयर 1.58 फीसदी की गिरावट के साथ बीएसई पर 6,677.40 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 21.69 फीसदी रहा।

कंपनी ने एक बयान में कहा, हमारी शुल्क व कमीशन आय सालाना आधार पर 9 फीसदी बढ़कर 1,426 करोड़ रुपये रही। उसकी प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां 29 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ सितंबर 2024 में 3.73 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल की समानअवधि में 2.9 लाख करोड़ रुपये रही थी।

First Published : October 22, 2024 | 10:07 PM IST