कंपनियां

तिमाही नतीजों पर नजर- Bajaj Auto, सुजलॉन एनर्जी, Welspun, संवर्धन मदरसन

बजाज ऑटो, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल का मुनाफा कम हुआ, वही सुजलॉन एनर्जी, वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) पिछले साल से ज्यादा रहा।

Published by
बीएस संवाददाता   
भाषा   
Last Updated- May 29, 2025 | 10:56 PM IST

बजाज ऑटो का लाभ 10% घटा

दोपहिया वाहन की प्रमुख कंपनी बजाज ऑटो ने बीते वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के परिणाम मंगलवार को जारी किया। इसके मुताबिक, कंपनी का शुद्ध लाभ एक साल पहले के मुकाबले 10.4 फीसदी कम होकर 1,802 करोड़ रुपये रहा गया, जबकि कंपनी का परिचालन से राजस्व 8 फीसदी बढ़कर 12,204 करोड़ रुपये रहा।

घरेलू मोटरसाइकल बाजार में सुस्त प्रदर्शन के कारण कंपनी के शुद्ध लाभ में गिरावट दर्ज की गई। पूरे वित्त वर्ष 2025 में बजाज का शुद्ध लाभ 5 फीसदी घटकर 7,325 करोड़ रुपये रहा, जबकि परिचालन से राजस्व में 12.5 फीसदी का इजाफा हुआ और यह वित्त वर्ष 2024 के मुकाबले वित्त वर्ष 2025 में 49,267 करोड़ रुपये रहा।

हालांकि, गुरुवार को बजाज ऑटो का 0.28 फीसदी बढ़कर 8873.3 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए।

सुजलॉन एनर्जी का लाभ कई गुना बढ़ा

सुजलॉन एनर्जी ने मार्च में समाप्त तिमाही (वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही) के दौरान अपने समेकित शुद्ध लाभ में चार गुना से ज्यादा का इजाफा दर्ज किया है। इसकी मुख्य वजह 600.75 करोड़ रुपये का विलंबित कर लाभ रहा।

अक्षय ऊर्जा क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में 1,182.22 करोड़ रुपये दर्ज किया गया जो विश्लेषकों के अनुमान से अधिक है।  वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के दौरान परिचालन राजस्व 73.18 प्रतिशत बढ़कर 3,773.54 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 2,179.2 करोड़ रुपये था।

तिमाही के दौरान व्यय 69.85 प्रतिशत बढ़कर 3,273.95 करोड़ रुपये हो गया। समीक्षाधीन तिमाही में एबिटा 94.11 प्रतिशत बढ़कर 693 करोड़ रुपये पर रहा। एबिटा मार्जिन पिछले वर्ष की तुलना में 200 आधार अंक बढ़कर 18.4 प्रतिशत रहा।

समूचे वर्ष के दौरान कंपनी ने 2,071.63 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। इसमें पिछले वर्ष की तुलना में तीन गुना से ज्यादा इजाफा हुआ। राजस्व 67.02 प्रतिशत बढ़कर 10,851.32 करोड़ रुपये पर दर्ज किया गया।

संवर्धन मदरसन के मुनाफे में 23 प्रतिशत गिरावट

वाहन कलपुर्जा बनाने वाली संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल का एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 23 प्रतिशत गिरकर 1,050 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,372 करोड़ रुपये रहा था।

संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी कुल परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 29,317 करोड़ रुपये रही, जो 2023-24 की समान तिमाही में 27,058 करोड़ रुपये रही थी।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 40 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,803 करोड़ रुपये रहा है, जो 2023-24 में 2,716 करोड़ रुपये रहा था। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की आमदनी बढ़कर 1,13,663 करोड़ रुपये हो गई, जो 2023-24 में 98,692 करोड़ रुपये थी।

वेलस्पन कॉर्प का मुनाफा 143% बढ़ा

वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) का जनवरी-मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 143 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 699.19 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का पिछले वर्ष इसी अवधि में मुनाफा 287.28 करोड़ रुपये रहा था।

डब्ल्यूसीएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन तिमाही में उसकी आय घटकर 3,966.86 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 4,543.70 करोड़ रुपये थी। वहीं व्यय सालाना आधार पर 4,292.37 करोड़ रुपये से घटकर 3,639.32 करोड़ रुपये हो गए। 

समूचे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध लाभ घटकर 1,902.28 करोड़ रुपये हो गया।

 

First Published : May 29, 2025 | 10:44 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)