कंपनियां

Axis Bank Q2FY25 results: कर्ज में तेजी, मुनाफा 18% बढ़ा, लेकिन जमा की वृद्धि धीमी

Axis Bank Q2FY25 results: कर्ज और मुनाफे में वृद्धि, लेकिन एनपीए में गिरावट

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- October 17, 2024 | 4:30 PM IST

एक्सिस बैंक ने गुरुवार को रिपोर्ट किया कि दूसरी तिमाही में उसका मुनाफा 18 प्रतिशत बढ़ा है। यह बढ़ोतरी कर्ज की मजबूत मांग और कोर लोन इनकम में वृद्धि के कारण हुई। इस प्राइवेट बैंक का शुद्ध मुनाफा, जिसमें इसकी सहायक कंपनियां शामिल नहीं हैं, 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में बढ़कर 6,918 करोड़ रुपये हो गया।

विश्लेषकों ने उम्मीद की थी कि एक्सिस बैंक का मुनाफा 6,527 करोड़ रुपये रहेगा, जो LSEG के अनुमान पर आधारित था। रॉयटर्स के कैलकुलेशन के मुताबिक, बैंक की शुद्ध ब्याज आय 9.5% बढ़कर 13,483 करोड़ रुपये हो गई।

अप्रैल 2022 से भारतीय बैंकों द्वारा दिए गए ऋणों में दो अंकों की दर से वृद्धि हो रही है। यह वृद्धि उपभोक्ता खर्च में बढ़ोतरी और बैंकों के रिटेल लोन पर ध्यान केंद्रित करने के कारण हो रही है। हालांकि, जमा की वृद्धि धीमी रही है, जिससे बैंकों को या तो ऋण देने की गति धीमी करनी पड़ रही है या अधिक जमा जुटाने की जरूरत हो रही है।

सितंबर के अंत में एक्सिस बैंक का सकल एनपीए अनुपात 1.44 प्रतिशत था। तीन महीने पहले यह 1.54 प्रतिशत था और एक साल पहले 1.73 प्रतिशत था। परिणामों से पहले, एक्सिस बैंक के शेयर 1.9 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

First Published : October 17, 2024 | 4:30 PM IST