कंपनियां

Axis Bank का बड़ा प्लान, सभी प्रमुख कॉर्पोरेट्स को बैंकिंग सेवाएं देगा

ऐक्सिस बैंक ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में देश के सभी प्रमुख कॉर्पोरेट्स को बैंकिंग सेवाएं देने और अधिग्रहण फाइनैंसिंग में विदेशी बैंकों को चुनौती देने की योजना का एलान किया

Published by
सुब्रत पांडा   
Last Updated- October 08, 2025 | 7:40 AM IST

देश के निजी क्षेत्र के तीसरे बड़े ऋणदाता ऐक्सिस बैंक ने कहा है कि वह देश के सभी प्रमुख कॉरपोरेट्स को बैंकिंग सेवाएं देने के मकसद से बड़े पैमाने पर इस सेग्मेंट में कदम रखने की योजना बना रहा है। भारतीय कंपनियों द्वारा किए जाने वाले अधिग्रहण सौदों के लिए धन मुहैया कराने में घरेलू बैंकों को अनुमति देने के संकेत के बाद ऐक्सिस बैंक ने यह महत्त्वाकांक्षा रखी है।

ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 के मौके पर एक्सिस बैंक के एमडी और सीईओ अमिताभ चौधरी ने कहा, ‘हम भारत के सभी प्रमुख कॉर्पोरेट्स के साथ बैंकिंग करना चाहते हैं। हम बॉन्ड सिंडिकेशन और लोन सिंडिकेशन में सबसे बड़े खिलाड़ी हैं।’

बहरहाल चौधरी ने साफ नहीं किया कि भारतीय कंपनियों द्वारा अधिग्रहण को धन मुहैया कराने में बैंक किन क्षेत्रों को प्राथमिकता देगा। उन्होंने कहा, ‘यह इस बात पर निर्भर करता है कि किस चीज का अधिग्रहण क्या है, कौन अधिग्रहण कर रहा है, और नकदी की स्थिति क्या हैं।’

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अधिग्रहण फाइनैंसिंग की बात आने पर ऐक्सिस बैंक विदेशी बैंकों को कड़ी टक्कर देगा। भारत में निजी क्रेडिट फंडों के साथ विदेशी बैंक अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में अग्रणी हैं।

First Published : October 8, 2025 | 7:40 AM IST