कंपनियां

120 रुपये तक का लाभांश देगी Aster DM

Aster DM हेल्थकेयर की खाड़ी व्यवसाय बिक्री से 90.3 करोड़ डॉलर का लाभांश

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- January 15, 2024 | 11:35 PM IST

हॉस्पिटल चेन एस्टर डीएम हेल्थकेयर ने सोमवार को कहा कि वह अपने खाड़ी व्यवसाय की बिक्री के बाद शेयरधारकों को 110 रुपये से 120 रुपये के बीच लाभांश का भुगतान करेगी।

दुबई की इस फर्म ने सोमवार को स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा, ‘आगामी विस्तार योजनाओं, पूंजीगत खर्च जरूरत, नकदी भंडार के संबंध में चर्चा के बाद बोर्ड अपने शेयरधारकों को 90.3 करोड़ डॉलर लाभांश के तौर पर देने को इच्छुक है। यह लाभांश 110 रुपये से 120 रुपये प्रति शेयर के दायरे में होगा। कंपनी द्वारा लाभांश की प्रस्तावित घोषणा बिक्री सौदे के अधीन है, जिसमें इसके लिए शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी।’

एस्टर का शेयर 399 रुपये पर बंद हुआ, जिसके हिसाब से कंपनी का मूल्यांकन करीब 2.4 अरब डॉलर है।

नवंबर में, एस्टर डीएम ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई एफिनिटी होल्डिंग्स को अल्फा जीसीसी के हाथों 1 अरब डॉलर में बेचने के लिए अपनी योजना की घोषणा की थी। एफिनिटी होल्डिंग्स खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) क्षेत्र में परिचालन करती है। अल्फा जीसीसी खाड़ी स्थित निजी इक्विटी कंपनियों (फज्र कैपिटल के नेतृत्व में) के 65 प्रतिशत स्वामित्व वाली कंपनी है। शेष 35 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रवर्तक समूह मूपेन परिवार की है।

जीसीसी व्यवसाय की बिक्री से संबंधित दो प्रस्तावों पर ई-वोटिंग 22 जनवरी तक खुली रहेगी। वोटिंग सलाहकार फर्मों की राय अलग अलग है। जहां एसईएस ने इस प्रस्ताव पर वोटिंग के पक्ष में है, वहीं आईआईएस ने बिक्री राशि के इस्तेमाल को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं होने की वजह से इसके खिलाफ रुख अपनाया है।

एस्टर डीएम हेल्थकेयर भारत और विभिन्न जीसीसी क्षेत्रों में अस्पताल, क्लीनिक, जांच केंद्र और रिटेल फार्मेसी जैसे सेगमेंट में परिचालन करती है। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने जीसीसी क्षेत्र 75 प्रतिशत राजस्व और 71 प्रतिशत एबिटा हासिल किया।

First Published : January 15, 2024 | 11:17 PM IST