अमेरिका की निजी इक्विटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ब्लैकस्टोन के स्वामित्व वाली क्वालिटी केयर इंडिया और बेंगलूरु की सूचीबद्ध अस्पताल श्रृंखला कंपनी एस्टर डीएम हेल्थकेयर (aster dm healthcare) के बीच विलय वार्ता अंतिम चरण में पहुंच गई है और उम्मीद है कि ब्लैकस्टोन के पास विलय से बनी कंपनी में बहुलांश हिस्सेदारी होगी।
इस वार्ता की योजना के अनुसार क्वालिटी केयर सूचीबद्ध कंपनी के साथ विलय के लिए तैयार है और उसका नाम बदलकर एस्टर डीएम क्वालिटी केयर रखा जाएगा। निजी इक्विटी कंपनी टीपीजी और एस्टर के प्रवर्तक मूपेन परिवार के पास विलय से बनी कंपनी में अल्पांश हिस्सेदारी होगी। मूपेन परिवार ने पहले अपनी पश्चिम एशिया की अस्पताल श्रृंखला को अलग कंपनी में कर दिया था।
सूत्रों के अनुसार यह विलय अंतिम चरण में है और आने वाले सप्ताह में शेयरों की अदला-बदली का सौदे किए जाने की उम्मीद है। बिजनेस स्टैंडर्ड के सवालों के जवाब में एस्टर डीएम हेल्थकेयर के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम बाजार की अटकलों पर टिप्पणी नहीं करना चाहते।’
ब्लैकस्टोन ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। शुक्रवार को एस्टर डीएम का शेयर 437 रुपये पर बंद हुआ, जिससे इसका कुल बाजार मूल्यांकन 21,826 करोड़ रुपये हो गया।
विलय से बनी कंपनी में 9,900 बेड होंगे जो अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज और मणिपाल हेल्थ एंटरप्राइजेज से कुछ ही कम हैं। घटनाक्रम से जुड़े सूत्र ने बताया कि उम्मीद है कि एस्टर डीएम के प्रवर्तक आजाद मूपेन को विलय से बनी कंपनी का कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया जाएगा।
इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही तक एस्टर के पास 4,994 बेड वाले करीब 19 अस्पताल के अलावा 13 क्लीनिक, 212 फार्मेसी (एस्टर के ब्रांड लाइसेंस के तहत अल्फावन रिटेल फार्मेसीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित) और भारत के पांच राज्यों में 232 लैब और मरीज एक्सपीरियंस सेंटर हैं। क्वालिटी केयर के पास देश में छह राज्यों के सात शहरों में सेवा प्रदान करने वाली 17 स्वास्थ्य सुविधा इकाइयां हैं। दोनों श्रृंखलाओं के पास विस्तार की योजनाएं भी हैं।
पिछले साल अक्टूबर में ब्लैकस्टोन ने क्वालिटी केयर इंडिया में करीब एक अरब डॉलर में 72.5 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था, जो केयर हॉस्पिटल्स और केरल की केआईएमएस हेल्थ का संचालन करती है। एस्टर ने पिछले साल अपनी गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल (जीसीसी) कारोबार को भी अलग कर दिया था तथा वित्त वर्ष 27 तक 1,700 और बेड जोड़ने की योजना बनाई है।