कंपनियां

Asian Paints ने ग्रासिम की शिकायत पर CCI की जांच के खिलाफ कोर्ट में दी चुनौती, हाईकोर्ट पहुंचा मामला

एशियन पेंट्स ने सीसीआई की जांच पर रोक लगाने के लिए बंबई हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की है।

Published by
रुचिका चित्रवंशी   
शार्लीन डिसूजा   
Last Updated- July 18, 2025 | 10:01 PM IST

एशियन पेंट्स ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के जांच आदेश के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर की है। मामले से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी। सीसीआई ने आदित्य बिड़ला समूह की ग्रासिम इंडस्ट्रीज से  1 जुलाई को मिली शिकायत के आधार पर कंपनी के खिलाफ दबदबे के कथित दुरुपयोग की जांच का आदेश दिया था।

इससे पहले एशियन पेंट्स ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा था कि वह आदेश की समीक्षा कर रही है और उचित कानूनी कदम उठाएगी। कंपनी ने शेयर बाजार को यह भी सूचित किया था कि सीसीआई ने अपने जांच आदेश में संशोधन किया है। एशियन पेंट्स ने इस मामले में भेजे गए ईमेल का जवाब नहीं दिया। ग्रासिम ने एशियन पेंट्स पर भारतीय सजावटी पेंट के क्षेत्र में उसके प्रवेश और वृद्धि को बाधित करने के उद्देश्य से उसे रोकने वाली कवायद में शामिल होने का आरोप लगाया था।

First Published : July 18, 2025 | 9:50 PM IST