facebookmetapixel
एक भारत, श्रेष्ठ भारत का जीवंत प्रतीक है काशी-तमिल संगममसरकारी दखल के बाद भी ‘10 मिनट डिलिवरी’ का दबाव बरकरार, गिग वर्कर्स बोले- जमीनी हकीकत नहीं बदलीभारतीय सिनेमा बनी कमाई में ‘धुरंधर’; बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹13,397 करोड़, गुजराती और हिंदी फिल्मों ने मचाया धमालInfosys ने बढ़ाया रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान, डील पाइपलाइन मजबूत; मुनाफा नई श्रम संहिता से दबाव मेंस्मार्टफोन निर्यात में भारत का नया रिकॉर्ड, 2025 में 30 अरब डॉलर के पार; iPhone की 75% हिस्सेदारीQ3 Results: Groww का मुनाफा 28% घटा, लेकिन आय बढ़ी; HDFC AMC का लाभ 20% उछलासोना-चांदी के रिकॉर्ड के बीच मेटल शेयर चमके, वेदांत और हिंदुस्तान जिंक ने छुआ नया शिखरमहंगाई नरम पड़ते ही सोना रिकॉर्ड पर, चांदी पहली बार 90 डॉलर के पारकमाई के दम पर उड़ेगा बाजार: इलारा कैपिटल का निफ्टी के लिए 30,000 का टारगेटम्युचुअल फंड्स में डायरेक्ट प्लान का जलवा, 2025 में AUM 43.5% बढ़ा

अशोक लीलैंड बदल डालेगी पुराने मॉडलों का चोला

Last Updated- December 07, 2022 | 2:04 PM IST

हिंदुजा समूह की कंपनी अशोक लीलैंड ने बताया कि साल  2012-13 तक कंपनी अपने सभी मौजूदा उत्पादों को हटाकर उनकी जगह नए उत्पादों को पेश करेगी।


कंपनी के एक वरिष्ठ कार्यकारी ने बताया कि तमिलनाडु और उत्तराखंड में कंपनी की सभी विस्तार योजनाएं तय कार्यक्रम के मुताबिक आगे बढ़ रही हैं।

अशोक लीलैंड के प्रबंध निदेशक आर शेषशायी ने चेन्नई में वाणिज्यिक ट्रकों और 16 टन से 49 टन तक भार क्षमता वाले इंजन के लिए कंपनी के नए प्लेटफार्म की पेशकश के मौके पर उम्मीद जताई कि 2012-13 तक कंपनी के नए उत्पाद पूरी तरह से बाजार में आ जाएंगे। कंपनी इन उत्पादों को 2010 से बाजार में उतारना शुरू करेगी।

उन्होंने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में कमी के बावजूद अशोक लीलैंड निवेश में कटौती नहीं करेगी। ब्याज दरों में वृद्धि के कारण वाणिज्यिक वाहन खंड में पिछले कुछ महीनों के दौरान गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी द्वारा यूनीट्रक नाम से जारी किए गए प्लेटफार्म के बारे में उन्होंने बताया कि यह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार की मांग को पूरा करेगा।

शेषशायी ने बताया कि यह प्लेटफार्म विभिन्न स्थानों, सड़क और बाकी जरुरतों को पूरा करेगा। यूनीट्रक रेंज के तहत कंपनी शुरुआत में नई पीढ़ी की कैब बाजार में पेश करेगी और बाद में अगली पीढ़ी की माडयुलर कैब इस कैब  की जगह बाजार में उतारी जाएगी। माडयुलर कैब में लंबाई, ऊंचाई, चौड़ाई और फीचर के कई विकल्प मौजूद होंगे।

कंपनी ने ‘नेपच्यून’ नाम से एक नए इंजन को भी पेश किया है। इसकी माडयुल क्षमता 4.7 लीटर से 8 लीटर तक है और यह भारत स्टेज (बीएस)-3, बीएस-5 और यूरो-4 उत्सर्जन मानकों को पूरा करता है। इस इंजन में और  कर इसे यूरो-वी में भी बनाया जा सकता है। इस इंजन की क्षमता अधिक होगी जबकि ईधन की खपत कम होगी।

उन्होंने बताया कि सभी नए वाहनों में ‘नेपच्यून’ इंजन को लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारत में तैयार किए गए उत्पादों की कीमत अपेक्षाकृत कम है। हालांकि यूनिट लागत की बात करें तो कीमत में अधिक अंतर नहीं है क्योंकि वैश्विक कलपुर्जा निर्माता भी अब विकासशील देशों से अपने उत्पादों को मंगा रहे हैं।

First Published - July 30, 2008 | 11:35 PM IST

संबंधित पोस्ट