अरबपति लक्ष्मी निवास मित्तल की इस्पात बनाने वाली दिग्गज कंपनी आर्सेलर मित्तल दक्षिण अफ्रीका की कोयला बनाने वाली कंपनी कोल ऑफ अफ्रीका (सीओएएल) में 16 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।
सीओएएल ने यहां जारी विज्ञप्ति में बताया नए शेयरों के लिए आर्सेलर मित्तल लगभग 6.67 करोड़ पाउंड (13.24 करोड़ डालर) का भुगतान करेगी। इसके साथ ही कंपनी में उसकी कुल हिस्सेदारी 16 फीसदी तक पहुंच जाएगी।
इस समझौते के तहत अफ्रीकी कंपनी आर्सेलर मित्तल को सालाना कम से कम 25 लाख टन कोकिंग कोल मुहैया कराएगी। आर्सेलर मित्तल चाहे, तो इसे बढ़ाकर 50 लाख टन सालाना भी कर सकती है। उसके पास अपने एक निदेशक को सीओएएल में शामिल करने का अधिकार भी होगा।सीओएएल की दक्षिण अफ्रीका में 4 कोयला खदानें हैं।