facebookmetapixel
Rapido की नजर शेयर बाजार पर, 2026 के अंत तक IPO लाने की शुरू कर सकती है तैयारीरेलवे के यात्री दें ध्यान! अब सुबह 8 से 10 बजे के बीच बिना आधार वेरिफिकेशन नहीं होगी टिकट बुकिंग!Gold Outlook: क्या अभी और सस्ता होगा सोना? अमेरिका और चीन के आर्थिक आंकड़ों पर रहेंगी नजरेंSIP 15×15×15 Strategy: ₹15,000 मंथली निवेश से 15 साल में बनाएं ₹1 करोड़ का फंडSBI Scheme: बस ₹250 में शुरू करें निवेश, 30 साल में बन जाएंगे ‘लखपति’! जानें स्कीम की डीटेलDividend Stocks: 80% का डिविडेंड! Q2 में जबरदस्त कमाई के बाद सरकारी कंपनी का तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सUpcoming NFO: अगले हफ्ते होगी एनएफओ की बारिश, 7 नए फंड लॉन्च को तैयार; ₹500 से निवेश शुरूDividend Stocks: 200% का तगड़ा डिविडेंड! ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी का बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सUpcoming IPOs This Week: निवेशक पैसा रखें तैयार! इस हफ्ते IPO की लिस्ट लंबी, बनेगा बड़ा मौकाInCred Holdings IPO: इनक्रेड होल्डिंग्स ने आईपीओ के लिए आवेदन किया, ₹3,000-4,000 करोड़ जुटाने की योजना

Ambuja Cement 10,422 करोड़ रुपये में Penna Cement का अधिग्रहण करेगी

अदाणी सीमेंट को उम्मीद है कि दक्षिण में पेन्ना सीमेंट की मौजूदगी से उसे देश के पूर्वी तथा दक्षिणी हिस्से में पहुंच बढ़ाने का मौका मिलेगा।

Last Updated- June 13, 2024 | 10:50 PM IST
अंबुजा-एसीसी कार्यालय परिसरों पर बड़ी रकम खर्च करेगी, अहमदाबाद और दिल्ली में नए ऑफिस बनाने की योजना Ambuja-ACC will spend huge amount on office complexes, plans to build new offices in Ahmedabad and Delhi

अदाणी समूह (Adani Group) की कंपनी अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) दक्षिण भारत की पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण करने जा रही है। कंपनी ने आज 10,422 करोड़ रुपये उद्यम मूल्य पर उसे खरीदने के अपने फैसले का ऐलान किया। सितंबर 2022 में सीमेंट कारोबार में उतरने के बाद से समूह का इस उद्योग में तीसरा अधिग्रहण है।

अंबुजा सीमेंट ने सौदे के लिए पेन्ना सीमेंट के साथ बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। वह पेन्ना सीमेंट के प्रवर्तकों पी प्रताप रेड्डी और उनके परिवार से कंपनी में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी।

अंबुजा सीमेंट ने कहा कि इस सौदे से उसकी कुल उत्पादन क्षमता 1.4 करोड़ टन सालाना बढ़ जाएगी और अदाणी समूह के सीमेंट कारोबार की कुल क्षमता 8.9 करोड़ टन सालाना हो जाएगी। सौदा 3 से चार महीने में पूरा होने की उम्मीद है।

पेन्ना सीमेंट 2019 ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम लाने का प्रयास किया था मगर नाकाम रही। इंडिया रेटिंग्स ने इस साल जनवरी में कंपनी पर एक नोट में कहा था कि पेन्ना सीमेंट को वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में 11 करोड़ रुपये का एबिटा घाटा हुआ है। कोयला महंगा होने और परिचालन दक्षता कम होने से कंपनी को घाटा हुआ था।

अभी पेन्ना सीमेंट की कुल सालाना परिचालन क्षमता 1 करोड़ टन है और 20-20 लाख टन सालाना क्षमता के दो कारखाने कृष्णापट्टनम तथा जोधपुर में बन रहे हैं। दोनों अगले 6 से 12 महीने में चालू हो सकते हैं।

अंबुजा सीमेंट ने कहा कि अधिग्रहण के लिए रकम आंतरिक संसाधनों से जुटाई जाएगी। अंबुजा सीमेंट के मुख्य कार्याधिकारी और पूर्णकालिक निदेशक अजय कपूर ने कहा, ‘पेन्ना सीमेंट को खरीदने के बाद अंबुजा को दक्षिण भारत के बाजार में पैठ बढ़ाने तथा देसी सीमेंट उद्योग में अपनी अग्रणी स्थिति और मजबूत करने में मदद मिलेगी।’

अंबुजा के बयान के अनुसार इस अधिग्रहण से अदाणी समेंट की बाजार हिस्सेदारी 2 फीसदी बढ़कर 14 फीसदी हो जाएगी। मई में निवेशकों के सामने प्रस्तुति में अदाणी सीमेंट ने कहा था कि उसका लक्ष्य 2028 तक देश के सीमेंट बाजार में 20 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने की है।

समूह ने 2028 तक अपनी क्षमता बढ़ाकर 14 करोड़ टन करने का लक्ष्य भी रखा है। 15.1 करोड़ टन सालाना क्षमता के साथ अल्ट्राटेक देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है और 2028 तक इसे बढ़ाकर 20 करोड़ टन सालाना करने की उसकी योजना है।

सितंबर 2022 में अंबुजा–एसीसी का अधिग्रहण करने के बाद से अदाणी सीमेंट का यह तीसरा सौदा होगा। वित्त वर्ष 2024 में अंबुजा सीमेंट ने गुजरात की सांघी इंडस्ट्रीज सीमेंट का अधिग्रहण किया था और इस साल अप्रैल में तमिलनाडु में माईहोम इंडस्ट्रीज की ग्राइंडिंग इकाई का अधिग्रहण करने पर रजामंद हुई थी।

अदाणी सीमेंट को उम्मीद है कि दक्षिण में पेन्ना सीमेंट की मौजूदगी से उसे देश के पूर्वी तथा दक्षिणी हिस्से में पहुंच बढ़ाने का मौका मिलेगा। साथ ही समुद्री मार्ग से वह श्रीलंका के बाजार तक भी पहुंच सकेगी।

First Published - June 13, 2024 | 10:32 PM IST

संबंधित पोस्ट