महीने भर चलेगी एमेजॉन की सेल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 14, 2022 | 11:02 PM IST

एमेजॉन इंडिया ने अपनी प्रमुख सालाना सेल – ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (जीआईएफ) के कार्यक्रम का मंगलवार को खुलासा किया। इसकी शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी। यह एमेजॉन इंडिया का अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा, क्योंकि यह कम से कम एक महीने तक चलेगा। इस आयोजन के जरिये बड़ी संया में लघु और मध्य कारोबार (एसएमबी) बिक्री के लिए अपने उत्पाद रख पाएंगे।
एमेजॉन इंडिया के उपाध्यक्ष मनीष तिवारी ने कहा कि इस वर्ष का ग्रेट इंडियन फेस्टिवल हमारे विके्रताओं और साझेदारों के लिए लाखों ग्राहकों तक पहुंचने का अवसर है। हमारे विक्रेता उत्साहित हैं और उन्हें इस बात की उमीद है कि इससे उन्हें अपने कारोबार में तेजी लाने में मदद मिलेगी।
इस आयोजन के जरिये ग्राहकों को भी विभिन्न कार्यक्रमों के तहत एमेजॉन के हजारों विक्रेताओं से अनोखे उत्पादों की खरीदारी करने का अवसर मिलेगा। इनमें शामिल हैं – लॉकल शॉप, एमेजॉन लॉन्चपैड, एमेजॉन सहेली और एमेजॉन कारीगर। ग्राहक छोटे कारोबारों द्वारा प्रदान की जाने वाली पेशकश और सौदों का भी लाभ उठा सकेंगे। एमेजॉन के प्राइम सदस्यों के लिए यह आयोजन एक दिन पहले यानी 16 अक्टूबर से ही शुरू हो जाएगा।
नीलसन के एक हालिया सर्वेक्षण के अनुसार एमेजॉन डॉट इन पर 85 प्रतिशत से अधिक एसएमबी विक्रेताओं को नए ग्राहकों तक पहुंचने और बिक्री में इजाफा होने की उमीद है। इनमें से 74 प्रतिशत से भी अधिक विक्रेताओं को कारोबार में सुधार होने की उमीद है।
वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली लिपकार्ट भी अपने प्रमुख आयोजन – बिग बिलियन डेज (बीबीडी) की मेजबानी कर रही है। यह छह दिवसीय कार्यक्रम है जो 16 अक्टूबर से शुरू होगा।
ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान सुरक्षित और विश्वसनीय डिलिवरी सुनिश्चित करने के लिए एमेजॉन ने 200 डिलिवरी स्टेशनों को शामिल करते हुए डिलिवरी के अपने बुनियादी ढांचे में इजाफा किया है। इसने बड़ी संया में डिलिवरी संबंधी भागीदारों को भी शामिल किया है।इसने 15 राज्यों में अपने आपूर्ति केंद्रों में विस्तार करते हुए 60 से अधिक कर दिया है जो 3.2 करोड़ घन फुट से अधिक की भंडारण क्षमता प्रदान कर रहे हैं। एमेजॉन इंडिया ने पांच नए सॉर्ट सेंटर और आठ मौजूदा सेंटरों के विस्तार की भी घोषणा की है।एमेजॉन ने कहा किग्राहक हजारों एसएमबी से खरीदारी करके कारोबारों की मदद कर सकते हैं और पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं जिसे वे बिक्री के दौरान भुना सकते हैं।

First Published : October 6, 2020 | 11:14 PM IST