फ्यूचर में हिस्सेदार बनी रहेगी एमेजॉन

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 2:49 AM IST

फ्यूचर रिटेल में 5 फीसदी हिस्सेदारी वाली अमेरिकी दिग्गज एमेजॉन, फ्यूचर के खुदरा, लॉजिस्टिक्स, वेयरहाउसिंग और होलसेल परिसंपत्तियां रिलायंस रिटेल को बेचे जाने के बाद भी फ्यूचर एंटरप्राइजेज में हिस्सेदार बनी रहेगी। एक सूत्र ने कहा, एमेजॉन समेत फ्यूचर के सभी मौजूदा निवेशकों की फ्यूचर एंटरप्राइजेज में हिस्सेदारी स्वैप रेश्यो के आधार पर होगी, जो विलय के लिए तय किया गया है। सूत्र ने कहा, फ्यूचर एंटरप्राइजेज में पांच सूचीबद्ध कंपयिों का विलय होना है, ऐसे में इस विलय के बाद एमेजॉन की शेयरधारिता में कमी आने की संभावना है।
दिलचस्प रूप से कंपनी में एमेजॉन हिस्सेदार होगी, वहीं प्रतिस्पर्धी रिलायंस रिटेल के पास भी 13.14 फीसदी हिस्सेदारी होगी। शनिवार को फ्यूचर समूह ने कहा कि रिलायंस रिटेल वेंचर्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक रिलायंस रिटेल फैशन लाइफस्टाइल लिमिटेड तरजीही शेयर या इक्विटी शेयर के जरिए फ्यूचर एंटरप्राइजेज में 1,200 करोड़ रुपये का निवेश 6.09 फीसदी हिस्सेदारी अधिग्रहीत करने के लिए करेगी। इसके अतिरिक्त कंपनी में 400 करोड़ रुपये का निवेश इक्विटी वॉरंट के जरिए की जाएगी, जो परिवर्तित होने पर 7.05 फीसदी हिस्सेदारी होगी।
एमेजॉन भविष्य में कौन का कदम उठाएगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन अपने स्टोर में बेचे जाने वाले उत्पादों की कीमत रणनीति पर रिलायंस को बढ़त हासिल होगी क्योंकि फ्यूचर एंटरप्राइजेज का बाकी कारोबार विनिर्माण, एफएमसीजी व फैशन ब्रांड की सोर्सिंग व वितरण से जुड़ा होगा। बीमा व टेक्सटाइल में फ्यूचर समूह का संयुक्त उद्यम भी बाकी बची हुई इकाई का हिस्सा होगा।
क्षेत्र के विश्लेषकों ने कहा, रिटेल परिसंपत्तियों के अधिग्रहण के साथ रिलायंस की पहुंच फ्यूचर समूह के बिग बाजार, एफबीबी, ईजीडे, सेंट्रल व फूडहॉल फॉर्मेट्स के 1,800 स्टोर तक होगी, जो देश के 400 शहरों में फैले हुए हैं। रिलायंस रिटेल के स्टोर की संख्या बढ़कर 13,500 हो जाएगी और खुदरा दिग्गज के तौर पर उसकी स्थिति एकीकृत हो जाएगी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी पहले ही संकेत दे चुके हैं कि रिलायंस रिटेल और जियोमार्ट को वैश्विक रणनीतिक ववित्त्तीय निवेशकों की दिलचस्पी मिल चुकी है और उन्हें आगामी तिमाहियों में जोड़ा जाएगा। क्षेत्र के विशेषज्ञों ने कहा, यह अधिग्रहण संभावित निवेश का मार्ग प्रशस्त करेगा।

First Published : August 30, 2020 | 11:41 PM IST