कंपनियां

भारत में डिजिटल इकॉनमी बढ़ाने के लिए 1.40 लाख करोड़ का निवेश करेगी Amazon

अमेजन ने छोटे-मझोले उद्यमियों को निर्यात के लिए सीमा पार लॉजिस्टिक्‍स उपलब्‍ध कराने के लिए इंडिया पोस्‍ट के साथ करार (MoU) किया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 29, 2023 | 11:32 AM IST

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने भारत में बड़ा निवेश करने का ऐलान किया है। राजधानी दिल्‍ली में आयोजित Amazon Sambhav Summit में कंपनी ने भारत की डिजिटल इकॉनमी को बढ़ावा देने के लिए 1.40 लाख करोड़ के निवेश का ऐलान किया।

कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (इंडिया एंड इमरजिंग मार्केट) अमित अग्रवाल ने कहा कि भारत के साथ अपने कारोबारी संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए अमेजन के नए करार किए हैं।  भारत की डिजिटल इकॉनमी और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कई इनीशिएटिव पर काम किया जा रहा है। इसी क्रम में कंपनी ने साल 2030 तक भारत में 1.40 लाख करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है।

हर साल होती है Amazon Sambhav Summit

बता दें, अमेजन संभव समिट हर साल आयोजित की जाती है। इसमें उद्योग जगत के टॉप लीडर्स और पॉलिसी मेकर्स के साथ भारत की डिजिटल ग्रोथ को बढ़ाने पर विचार-विमर्श होता है। भारतीय बाजार आने वाले समय में लाखों उपभोक्‍ताओं को विक्रेताओं को बढ़ने का मौका देगा।

ये भी पढ़ें-  भारत में कारोबार बढ़ाएगी Amazon Business

कंपनी ने किए कई करार

अमेजन ने छोटे-मझोले उद्यमियों को निर्यात के लिए सीमा पार लॉजिस्टिक्‍स उपलब्‍ध कराने के लिए इंडिया पोस्‍ट के साथ करार (MoU) किया है। वहीं, अमेजन देश की पहली ई-कॉमर्स कंपनी है जिसने भारतीय रेलवे के डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (DFC) के साथ करार किया है, ताकि ग्राहकों को उनके ऑर्डर जल्‍द से जल्‍द पहुंचाएं जा सके।

ये भी पढ़ें- Amazon से करते हैं कैश ऑन डिलीवरी पर शॉपिंग, जरूर पढ़ें ये खबर वरना हो सकती है दिक्कत

वहीं अमेजन के कंट्री मैनेजर (इंडिया कंज्‍यूमर बिजनेस) मनीष तिवारी ने कहा कि हम भारत के 1 करोड़ एमएसएमई को डिजिटाइज करने और 20 लाख रोजगार पैदा करने के साथ 20 अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्‍य पाने के काफी करीब है।

First Published : September 29, 2023 | 11:32 AM IST