facebookmetapixel
‘आम आदमी को उठाना पड़ सकता है बैंकिंग सिस्टम का नुकसान’, रॉबर्ट कियोसाकी ने लोगों को क्यों चेताया?पिरामल फाइनेंस श्रीराम लाइफ में 14.72% हिस्सेदारी Sanlam ग्रुप को बेचेगी, ₹600 करोड़ का सौदाEPFO का बड़ा फैसला: नौकरी बदलते समय वीकेंड और छुट्टियां अब सर्विस ब्रेक नहीं मानी जाएंगीइस साल इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में लोगों की ये गलतियां पड़ीं भारी, रिफंड अटका और मिला नोटिसजापान की MUFG श्रीराम फाइनेंस में 20% खरीदेगी हिस्सेदारी, ₹39,618 करोड़ का निवेशस्मार्टफोन चमके, कपड़ा डूबा- भारत के निर्यात की अंदरूनी कहानी₹546 करोड़ जब्ती पर बड़ा मोड़, अवधूत साठे की याचिका पर SAT में 9 जनवरी को सुनवाईकम रिस्क में नियमित आमदनी? कैसे चुनें बेहतर फिक्स्ड इनकम म्युचुअल फंडIPO की राह पर अदाणी एयरपोर्ट्स, 2030 तक ₹1 लाख करोड़ निवेश का प्लानइंडसइंड बैंक की अकाउंटिंग गड़बड़ियों पर SFIO की सख्ती, बैंक अधिकारियों से हुई पूछताछ

एमेजॉन ने भारत में सबसे बड़ी प्राइम डे सेल दर्ज की

Last Updated- December 12, 2022 | 2:16 AM IST

ई-कॉमर्स दिग्गज एमेजॉन ने भारत में इस साल अपनी प्राइम डे के लिए सबसे ज्यादा प्रतिक्रिया दर्ज की। प्राइम डे 2021 को एमेजॉन पर छोटे मझोले व्यवसायियों (एसएमबी) द्वारा बिक्री के खास पहचान मिली है, क्योंकि इसमें प्राइम सदस्यों से शानदार प्रतिक्रिया हासिल हुई।
एमेजॉन तेजी से उभर रहे ऑनलाइन रिटेल बाजार में अवसर हासिल करने के लिए वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट, रिलायंस की जियोमार्ट और टाटा की बिगबास्केट जैसी कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करती है। कोरोनावायरस महामारी ने पूरे देश में ई-कॉमर्स की लोकप्रियता बढ़ाई है। भारत के 96 प्रतिशत पिन कोडों से ग्राहकों ने इस सेल के दौरान ऑर्डर प्लेस किए। प्राइम डे वाला महीना प्राइम वीडियो की सर्वाधिक व्यूअरशिप वाला समय रहा। इसके अलावा प्राइम म्यूजिक के लिए बड़ी तादाद में श्रोताओं की उपस्थिति भी दर्ज की गई। प्राइम डे के दौरान प्राइम सदस्यों ने 126,003 विक्रेताओं से खरीदारी की। इन विक्रेताओं में कारीगर, बुनकर, महिला उद्यमी, स्टार्टअप और ब्रांड, नजदीक के स्थानीय ऑफलाइन स्टोर आदि शामिल थे। विक्रेता बरनाला (पंजाब), चंफई (मिजोरम) और विरुद्घनगर (तमिलनाडु) जैसे टियर 2-3-4 शहरों से थे। अन्य स्थानों में गुंटूर (आंध्र प्रदेश), वलसाड (गुजरात) और शाजापुर (मध्य प्रदेश)शामिल थे। करीब 31,230 विक्रेताओं ने अपनी एक दिन की सबसे बड़ी बिक्री दर्ज की और करीब 25 प्रतिशत से ज्यादा विक्रेताओं की सकल बिक्री पिछली प्राइम डे के मुकाबले 1 करोड़ रुपये को पार कर गई।
एमेजॉन इंडिया के निदेशक (प्राइम एंड फुलफिलमेंट एक्सपीरिएंस) अक्षय साही ने कहा, ‘प्राइम सदस्यों ने 126,000 एसएमबी और 6,800 पिनकोडों के स्टोरों से खरीदारी की, जिससे यह एमेजॉन पर एसएमबी के लिए सबसे बड़ी सेल बन गई।’ प्राइम डे लगातार नए उत्पादों की पेशकश के लिए सभी आकारों के ब्रांडों के लिए विशेष अवसर बनी हुई है। 300 प्रमुख भारतीय और वैश्विक ब्रांडों से नए उत्पाद पेश किए गए थे। प्राइम सदस्यों को वनप्लस नोर्ड 2 5जी, सैमसंग गैलेक्सी (एम31) बोट एयरडोप्स, एमआई 3आई 20,000 एमएएच पावर बैंक, पिजन मिनी हैंडी और कॉम्पैक्ट चोपर जैसे ब्रांडों तक पहुंच बनाने का मौका मिला। 70 प्रतिशत से ज्यादा नए प्राइम सदस्य अनंतनाग, बोकारो, तवांग, मोकोकचुंग, होशियारपुर, नीलगिरि, गडाग और कासरगोड से थे। जयपुर में ‘स्टार फैशन जेपीआर’ के सलमान अली ने कहा, ‘एमेजॉन कारीगर में हमने दो साल पहले अपना व्यवसाय शुरू किया, जिससे पहले हम सिर्फ स्थानीय बाजारों में ही उत्पाद बेच रहे थे।’

First Published - July 30, 2021 | 12:16 AM IST

संबंधित पोस्ट