Representative Image
भारत में 22 सितंबर से जीएसटी की घटी दरें लागू होने के बाद एमेजॉन इंडिया ने एक अलग मार्केटप्लेस सेक्शन शुरू किया है। इसमें घटे हुए टैक्स वाले उत्पाद प्रमुखता से बताए गए हैं। इससे ई-कॉमर्स कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स, घरेलू उपकरण और अन्य कैटेगरी में कम कीमत का फायदा उठाने की स्थिति में होगी।
जीएसटी में हुए बदलाव से कई उत्पाद श्रेणियों पर कर की दर 28 फीसदी से घटकर 18 फीसदी रह गई है। इस बदलाव के बाद कीमतों में तुरंत कमी दिखाने का एमेजॉन के लिए यह सही समय है। एमेजॉन की 23 सितंबर से शुरू हो रही प्रमुख ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (एजीआईएफ) सेल से पहले ‘ग्रेट सेविंग्स सेलेब्रेशन, #जीएसटीबचतउत्सव’ स्टोरफ्रंट की पेशकश की गई है। इस सेल का लाभ प्राइम सदस्य 22 सितंबर की आधी रात से उठाने में सक्षम हैं।
स्टोरफ्रंट में उत्पादों पर ऐसे बैज होंगे जो जीएसटी बचत दिखाएंगे। इससे ग्राहकों के लिए इन ऑफर को पहचानना और खरीदना आसान हो जाएगा। प्राइम अर्ली एक्सेस के दौरान इन बैज पर ‘प्राइम डील + जीएसटी सेविंग्स’ लिखा होगा और मुख्य इवेंट के दौरान ‘डील विद जीएसटी सेविंग्स’ लिखा होगा।