कंपनियां

Amazon India ने 2025 तक 10,000 इलेक्ट्रिक वाहनों के बेड़े के लिए Gentari के साथ साझेदारी की

Amazon India ने कहा कि सहयोग के तहत जेंटारी ग्रीन मोबिलिटी बिजनेस अगले तीन वर्षों में कंपनी के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद तथा तैनाती करेगी।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 12, 2024 | 2:15 PM IST

Amazon India ने अपने ईवी परिनियोजन कार्यक्रम के लिए इलेक्ट्रिक परिवहन कंपनी जेंटारी के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। कंपनी का लक्ष्य 2025 तक अंतिम छोर तक डिलीवरी के लिए 10,000 इलेक्ट्रिक वाहनों का बेड़ा तैयार करना है।

Amazon India ने कहा कि सहयोग के तहत जेंटारी ग्रीन मोबिलिटी बिजनेस अगले तीन वर्षों में कंपनी के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद तथा तैनाती करेगी। इसके अलावा ईवी बेड़े के निर्बाध संचालन तथा रखरखाव को सुनिश्चित करने के लिए डिलीवरी सेवा भागीदारों (डीएसपी) को बेड़ा प्रबंधन सेवाएं प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि इस साझेदारी से डिलीवरी सेवा प्रदाताओं (डीएसपी) को अमेजन डिलीवरी के लिए अधिक इलेक्ट्रिक तिपहिया तक पहुंच प्राप्त होगी।

Amazon India के वाइस चेयरमैन (संचालन) अभिनव सिंह ने कहा, ‘‘ हमारा लक्ष्य अपने डिलीवरी सेवा भागीदारों को सही इलेक्ट्रिक वाहनों, संपूर्ण वाहन जीवन चक्र प्रबंधन सेवाओं, साथ ही चार्जिंग तथा पार्किंग सुविधाओं तक पहुंच प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाना है।’’ Amazon India का देश के 400 शहरों में परिचालन है।

First Published : August 12, 2024 | 2:15 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)