एमेजॉन (Amazon) के कर्मचारी कंपनी की ताजा स्थिती के कारण काफी परेशान हो रहे है। बता दें कि ई-कॉमर्स दिग्गज ने पिछले कुछ महीनों में हजारों नौकरियों में कटौती की है और हाल ही में कंपनी ने रिटर्न-टू-ऑफिस नीति को भी अनिवार्य कर दिया है।
कंपनी के इन फैसलों से बहुत सारे कर्मचारी प्रभावित हुए हैं और काफी लोग निराश भी। बता दें कि लगभग 2000 कर्मचारियों ने आज Seattle में कंपनी के हेडक्वार्टर के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये कर्मचारी छंटनी और कंपनी के काम पर लौटने के आदेश का विरोध कर रहे थे। बता दें कि सिएटल में Amazon के 65,000 से अधिक कॉर्पोरेट कर्मचारी हैं।
कंपनी के कर्मचारियों ने कहा कि अभी वॉकआउट चालू है। सिएटल में 873 के साथ लगभग 1,816 कर्मचारियों ने अब तक दुनिया भर में घूमने का संकल्प लिया है।
वॉकआउट चालू है! सिएटल में 873 के साथ लगभग 1,816 कर्मचारियों ने अब तक दुनिया भर में घूमने का संकल्प लिया है। Amazon के कर्मचारियों ने कंपनी के और कर्मचारियों से उनके साथ इस प्रोटेस्ट में जुड़ने के लिए कहा है। एमेजॉन एम्प्लॉइज फॉर क्लाइमेट जस्टिस (एईसीजे) और एमेजॉन के रिमोट एडवोकेसी समुदाय के नेताओं ने यह बात कही।
कंपनी के कर्मचारियों को सप्ताह में 3 दिन कार्यालय आना जरूरी है, जैसा कि एमेजॉन के सीईओ एंडी जेसी ने हाल ही में शेयरधारकों को लिखे अपने पत्र में कहा है कि जब लोग कार्यालय से काम करते हैं तो बेहतर आउटपुट देते हैं।
कंपनी के एक प्रवक्ता ने IANS को बताया कि कार्यालय में अधिक लोगों के वापस आने का पहला महीना काफी अच्छा रहा। लोगों के बिच अधिक ऊर्जा, सहयोग और कनेक्शन देखने को मिल रहा है।
विरोध के बारे में पूछे जाने पर, Amazon ने GeekWire से कहा कि कंपनी हमेशा अपने कर्मचारियों की बात सुनती है और ऐसा करना जारी रखेगी।
याद दिला दें कि, इस साल की शुरुआत में लगभग 18,000 को हटाने के बाद, कंपनी ने हाल ही में 9,000 और कर्मचारियों को कंपनी से बाहर कर दिया।
अब तक ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी ने 27,000 कर्मचारियों को निकाल दिया है।