कंपनियां

Go First की सभी उड़ानें 30 मई तक रद्द, मिलेगा पूरा रिफंड

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 27, 2023 | 12:10 PM IST

गो फर्स्ट ने शनिवार को घोषणा की कि उसकी सभी उड़ाने 30 मई तक रद्द रहेगी और यात्रियों को पूरा रिफंड दिया जाएगा। गो फर्स्ट ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी।

गो फर्स्ट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, ‘हमें आपको यह सूचित करने के लिए खेद है कि परिचालन संबंधी कारणों से, 30 मई, 2023 तक निर्धारित गो फर्स्ट की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। उड़ान रद्द होने से हुई असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं।’

गो फर्स्ट ने एक पत्र में बताया कि जल्द ही फुल रिफंड पेमेंट के ऑरिजनल मेथड के रूप में रीलीज कर दी जाएगी। कंपनी ने पत्र में आगे कहा, ‘हम स्वीकार करते हैं कि उड़ान रद्द होने से आपकी यात्रा की योजना बाधित हो सकती है और हम हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

पत्र में कहा गया है, ‘जैसा कि आप जानते हैं, कंपनी ने तत्काल समाधान और ऑपरेशन को फिर से शुरू करने के लिए एक आवेदन दायर किया है, हम जल्द ही बुकिंग फिर से शुरू कर पाएंगे। हम आपके धैर्य के लिए शुक्रगुज़ार हैं।’

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बुधवार को गो फर्स्ट को ऑपरेशन को फिर से स्थाई रूप से शुरू करने के लिए एक व्यापक पुनर्गठन योजना प्रस्तुत करने की सलाह दी।

DGCA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गो फर्स्ट ने 8 मई को जारी कारण बताओ नोटिस पर अपनी प्रतिक्रिया प्रस्तुत की है, जिसमें उन्होंने अनुरोध किया है कि ऑपरेशन को फिर से शुरू करने के लिए एक व्यापक पुनर्गठन योजना तैयार करने और उसे प्रस्तुत करने के लिए अधिस्थगन अवधि का उपयोग करने की अनुमति दी जा सकती है।

First Published : May 27, 2023 | 12:10 PM IST