कंपनियां

Akasa करेगी 14 विमानों की सुरक्षा का आकलन

डीजीसीए के निर्देश के अनुसार अकासा एयर और एयर इंडिया एक्सप्रेस बोइंग 737 विमानों के रूडर कंट्रोल सिस्टम का आकलन करेंगी।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- October 08, 2024 | 10:42 PM IST

डीसीजीए के आदेश के मुताबिक, अकासा एयर अपने बेड़े के कुल 25 विमानों में से 14 का सुरक्षा जोखिम आकलन करने जा रही है। यह आदेश सोमवार को जारी हुआ था। एयर इंडिया की किफायती विमानन सेवा सहायक एयर इंडिया एक्सप्रेस अपने बेड़े के 88 विमानों में से पांच का आकलन करेगी।

नियामक ने सोमवार को भारतीय विमानन कंपनियों से अपने बोइंग 737 विमानों का सुरक्षा जोखिम आकलन करने को कहा था, जिनमें कोलिंस एरोस्पेस के रूडर कंट्रोल सिस्टम लगे हैं। इसके अतिरिक्त नियामक ने इन बी737 विमानों को भारतीय हवाईअड्डों पर कैट-3 बी सिस्टम के इस्तेमाल से अस्थायी तौर पर रोक दिया है। कैट-3 बी सिस्टम उन्नत इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम है, जो विमानों को कम दृश्यता के हालात में भी उतरने की इजाजत देता है।

इसका मतलब यह हुआ कि अगर जाड़े मे डीजीसीए का आदेश प्रभावी रहता है तो ये बी737 विमान कोहरे के हालात में भारतीय हवाईअड्डों पर नहीं उतर पाएंगे। हालांकि अकासा एयर के प्रवक्ता ने कहा कि डीजीसीए के आदेश के कारण कंपनी के उड़ानों की समयसारणी पर असर नहीं पड़ेगा।

First Published : October 8, 2024 | 10:42 PM IST