भारती एयरटेल नवंबर 2020 में ग्राहकों को जोडऩे के मोर्चे पर रिलायंस जियो को पछाड़कर शीर्ष पायदान पर पहुंच गई। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की ओर से जारी आंकड़ों से यह खुलासा हुआ है। महीने के दौरान एयरटेल ने 43 लाख ग्राहकों को जोड़ा जिससे उसके कुल ग्राहकों की संख्या बढ़कर 33.46 करोड़ हो गई।
महीने के दौरान जियो ने 19 लाख मोबाइल उपयोगकर्ताओं को अपने नेटवर्क से जोड़ा और इस प्रकार उसके कुल ग्राहकों की संख्या बढ़कर 40.82 करोड़ हो गई। हालांकि रिलायंस जियो वायरलेस ग्राहक श्रेणी में करीब 35 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ अब भी सबसे आगे है।
एयरटेल को वोडाफोन आइडिया की बाजार हिस्सेदारी में गिरावट का फायदा मिला है। पंजाब में किसानों के विरोध के कारण भी जियो की शुद्ध ग्राहक वृद्धि प्रभावित हुई है। नवंबर में वोडाफोन आइडिया ने करीब 28 लाख ग्राहक खो दिए और उसकी मोबाइल ग्राहकों की संख्या घटकर 28.9 करोड़ रह गई। वोडाफोन आइडिया की बाजार हिस्सेदारी भी घटकर 25.10 फीसदी रह गई जबकि एयरटेल की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 28.9 फीसदी हो गई।
देश में कुल सक्रिय मोबाइल उपयोगकर्ताओं की संख्या 96.842 करोड़ थी। कुल ग्राहक आधार में सक्रिय ग्राहकों का अनुपात करीब 83 फीसदी रहा। नवंबर में मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी संबंधी अनुरोध इससे पिछले महीने के मुकाबले 68.1 लाख बढ़ कर 53.64 करोड़ हो गया।
वायरलाइन श्रेणी में जियो ने महीने के दौरान 1.95 लाख ग्राहक जोड़े। जबकि इस श्रेणी में एयरटेल ने 54,499 और वोडाफोन आइडिया ने 6,257 ग्राहक जोड़े।
ब्रॉडबैंड ग्राहकों की कुल संख्या क्रमिक आधार पर 0.99 फीसदी बढ़कर 74.20 करोड़ हो गई। इस श्रेणी में जियो की बाजार हिस्सेदारी 55 फीसदी है जबकि एयरटेल बाजार हिस्सेदारी 23.5 फीसदी और वोडाफोन आइडिया 16.3 फीसदी पर है।