एयर इंडिया को इस सप्ताह पट्टे पर लिया गया अपना पहला A320 नियो विमान मिला तथा शेष 20 A320 नियो विमान अगले साल अगस्त तक प्राप्त हो जाएंगे। इसके मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने आज यह जानकारी दी।
सितंबर 2022 में टाटा समूह के नेतृत्व वाली विमानन कंपनी ने घोषणा की थी कि वह अपना उड़ान परिचालन बढ़ाने के लिए 21 A320 नियो और चार A321 नियो विमान पट्टे पर ले रही है। ये विमान कंपनी द्वारा फरवरी 2023 में दिए गए 470 विमानों के बड़े ऑर्डर से अलग है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अगले 15 महीनों में अपने बेड़े में 50 नए बी737 मैक्स विमानों को शामिल करने की योजना बनाई है। गौरतलब है कि टाटा समूह की इस कंपनी में एआईएक्स कनेक्ट (पूर्व में एयरएशिया इंडिया) के विलय की प्रक्रिया भी जारी है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की संयुक्त इकाई और एआईएक्स कनेक्ट 18 अक्टूबर को अपना नया ब्रांड पेश करेंगी।
(भाषा के इनपुट के साथ)