facebookmetapixel
$1 लाख H-1B वीजा शुल्क से अमेरिकी कंपनियों में खलबली, ट्रंप को चेतावनीदिवाली और धनतेरस पर सोना खरीदना है? एक्सपर्ट्स से समझें खरीदारी का गोल्डन तरीका7 साल बाद IHH को सेबी से मंजूरी, Fortis Healthcare में ओपन ऑफर की राह खुलीSBI Car Loan: धनतेरस-दिवाली पर घर लाना चाहते हैं नई कार? ऑनरोड कीमत का 100% तक मिल जाएगा लोन; समझें पूरी प्रक्रियाभारत-ब्राजील ने व्यापार, दुर्लभ मृदा खनिजों पर की बातमानवयुक्त विमानों की बनी रहेगी अहमियत : वायु सेना प्रमुखजीवन बीमा कंपनियां वितरकों का कमीशन घटाकर GST कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देंगीRBI ने ECB उधारी के लिए वित्तीय क्षमता आधारित सीमा और बाजार दरों पर उधार लेने का दिया प्रस्तावभारतीय कंपनियों में IPO की होड़, 185 से ज्यादा DRHP दाखिल होने से प्राइमरी मार्केट हुआ व्यस्तभारतीय को-वर्किंग कंपनियां GCC के बढ़ते मांग को पूरा करने के लिए आसान ऑप्शन कर रही हैं पेश

Air India के वाइडबॉडी विमानों का अक्टूबर 2028 तक पूरा हो जाएगा कायाकल्प, 40 करोड़ डॉलर होंगे खर्च

यह एयरलाइन के 40 करोड़ डॉलर के फ्लीट अपग्रेड प्रोग्राम का हिस्सा है जिसका उद्देश्य बेहतर उड़ान अनुभव प्रदान करना और परिचालन विश्वसनीयता बढ़ाना है।

Last Updated- August 10, 2025 | 9:43 PM IST
Air India

एयर इंडिया ने रविवार को कहा कि उसके वाइडबॉडी बेड़े का रेट्रोफिटिंग यानी कायाकल्प कार्य अक्टूबर 2028 तक पूरा हो जाएगा। यह कार्य पिछले महीने शुरू हुआ है और एयरलाइन के 40 करोड़ डॉलर के फ्लीट अपग्रेड प्रोग्राम का हिस्सा है जिसका उद्देश्य बेहतर उड़ान अनुभव प्रदान करना और परिचालन विश्वसनीयता बढ़ाना है।

पहले 26 बोइंग 787-8 एयरक्राफ्ट (वीटी-एएनटी) ने जुलाई में कैलिफोर्निया के विक्टरविले में बोइंग के कारखाने के लिए उड़ान भरी थी। दूसरा विमान इसी साल अक्टूबर में वहीं के लिए रवाना होगा। कायाकल्प और नए फीचर्स के साथ दोनों विमानों के दिसंबर में सेवा में वापस आ जाने की उम्मीद है। इन नए बदलावों में बिजनेस, प्रीमियम इकॉनमी और इकॉनमी सहित थ्री-क्लास कॉन्फीगुरेशन के नए इंटीरियर, आधुनिक इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट सिस्टम्स, नए पर्दे, कालीन, शौचालय और गैली शामिल हैं।

12 जून को लंदन जा रहा एयर इंडिया का एक बी787 विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार 242 लोगों में से 241 और जमीन पर 19 लोगों की मौत हो गई थी।

पिछले महीने विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) की एक प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया था कि उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान के ईंधन नियंत्रण स्विच बंद हो गए जिससे दोनों इंजनों में आग लग गई। स्विच हिलने और बंद होने का कारण एएआईबी की अंतिम रिपोर्ट में पता चल पाएगा।

एयर इंडिया ने रविवार को कहा कि उसके 27 पुराने एयरबस ए320 नियो विमानों के लिए नैरोबॉडी रेट्रोफिटिंग कार्यक्रम (जो सितंबर 2024 में शुरू हुआ था) निर्धारित समय के अनुसार चल रहा है और सितंबर 2025 में पूरा हो जाएगा। अब तक 15 विमानों को अपग्रेड किया जा चुका है, जिनमें से 15वां विमान 9 अगस्त को और 16वां विमान 11 अगस्त को सेवा में वापस आ जाएगा।

एयर इंडिया ने कहा है कि सभी वाइडबॉडी विमानों के नवीनीकरण का कार्य अक्टूबर 2028 तक पूरा हो जाएगा।

First Published - August 10, 2025 | 9:43 PM IST

संबंधित पोस्ट