कंपनियां

एयर इंडिया ने एयरबस को 85 विमानों का ऑर्डर दिया

पिछले साल फरवरी में एयर इंडिया (Air India) ने दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा विमान ऑर्डर दिया था। इसमें एयरबस को 250 विमान और बोइंग को 220 विमानों का ऑर्डर शामिल था।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- October 10, 2024 | 10:54 PM IST

टाटा समूह (Tata Group) की विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) ने यूरोप की विमान विनिर्माता कंपनी एयरबस को 85 विमानों का ऑर्डर दिया है। इनमें 55 ए320नियो, 20 ए321नियो, पांच ए350-900 और पांच ए350-1000 विमान शामिल हैं। विमानन उद्योग के सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

बुधवार को प्रकाशित ऑर्डर और डिलिवरी की अपनी मासिक रिपोर्ट में एयरबस ने खुलासा किया कि ‘गोपनीय’ ग्राहक ने इन 85 विमानों का ऑर्डर दिया था। हालांकि विमान विनिर्माता कंपनी ने ग्राहक का नाम नहीं बताया। लेकिन सूत्रों ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि की कि वह एयर इंडिया थी।

पिछले साल फरवरी में एयर इंडिया (Air India) ने दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा विमान ऑर्डर दिया था। इसमें एयरबस को 250 विमान और बोइंग को 220 विमानों का ऑर्डर शामिल था।

उस समय विमानन कंपनी के मुख्य वाणिज्यिक और परिवर्तन अधिकारी (सीसीटीओ) निपुण अग्रवाल ने खुलासा किया था कि कंपनी के पास इस ऑर्डर का विस्तार करते हुए अतिरिक्त 370 विमानों का ऑर्डर देने का ‘विकल्प’ है। इससे संभावित ऑर्डर कुल 840 विमानों तक पहुंच गया, जिसमें 470 पक्के ऑर्डर और 370 विकल्प के रूप में थे। बीएस

First Published : October 10, 2024 | 10:44 PM IST