Air India New Logo: टाटा ग्रुप (Tata Group) की एयर इंडिया (Air India) ने गुरुवार को अपना नया लोगो लॉन्च कर दिया है। एयरलाइन ने अपने लोगो में लाल, सफेद और बैंगनी रंगों को शामिल किया है।
बता दें कि अरबों डॉलर की डील में 470 नए विमानों की ऐतिहासिक खरीद के साथ एयर इंडिया अपने बेड़े को बदलने की प्लानिंग कर रही है।
टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन पिछले 15 महीने से नए लोगो पर काम कर रहा था। कंपनी ने अपने नए लोगो को ‘द विस्टा’ नाम दिया है।
यह भी पढ़ें : टाटा ग्रुप की Air India जुटाएगी बड़ा कर्ज, 3,000 करोड़ रुपये के लोन के लिए कर रही कई बैंकों से बातचीत
टाटा समूह की प्रमुख कंपनी टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने लोगो लॉन्च इवेंट के दौरान कहा कि एयरलाइन का नया लोगो ‘द विस्टा’ सोने की खिड़की के फ्रेम के शिखर से प्रेरित है, जो असीमित संभावनाओं, प्रगतिशीलता और भविष्य के लिए एयरलाइन के साहसिक, आत्मविश्वासपूर्ण दृष्टिकोण को दर्शाता है।
एयरलाइन ने अपने नए टेल डिजाइन और थीम गीत का भी खुलासा किया।
एयर इंडिया ने अपने नए विमान में गहरे लाल, बैंगनी और सुनहले रंग की हाइलाइट्स के साथ-साथ चक्र से प्रेरित पैटर्न भी शामिल किया है। एयरलाइन की नई ब्रांड पहचान बनाने के लिए कंपनी ने ब्रांड परिवर्तन कंपनी फ्यूचरब्रांड के साथ साझेदारी में डिजाइन किया है।
यह भी पढ़ें : Airbus और Boeing समय से पहले Air India को डिलिवर करेंगे विमान!
एयर इंडिया ने कहा कि नया लोगो यात्रियों को दिसंबर 2023 से शुरू होने वाली यात्रा के दौरान दिखाई देना शुरू हो जाएगा। कंपनी सबसे पहले A350 विमान पर अपना नया डिस्प्ले करेगी।