कंपनियां

Air India-Airbus deal: एयरबस से 250 विमान खरीदेगी एयर इंडिया

Published by
भाषा
Last Updated- February 14, 2023 | 5:37 PM IST

एयर इंडिया (Air India) ने एयरबस (Airbus) से 250 विमान खरीदने की घोषणा की है। इनमें 40 बड़े आकार के विमान शामिल होंगे। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयरबस से 40 बड़े आकार के A350 और 210 छोटे आकार के विमान खरीदेगी। ‘ऑनलाइन’ बैठक में चंद्रशेखरन ने कहा कि इन विमानों की खरीद के लिए एयरबस के साथ आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

इस बैठक में अन्य लोगों के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों भी मौजूद थे। बड़े आकार के विमान का इस्तेमाल लंबी दूरी की उड़ानों के लिए किया जाएगा। टाटा समूह ने पिछले साल जनवरी में एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था।

First Published : February 14, 2023 | 5:37 PM IST