प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
बीते महीने एयर इंडिया के एआई 171 विमान की दुर्घटना के बावजूद यात्रियों की मांग पर कोई असर नहीं पड़ा है। अकासा एयर के मुख्य वित्त अधिकारी अंकुर गोयल ने आज कहा कि अकासा एयर का लोड फैक्टर मजबूत बना हुआ है और यात्रियों का विमानन उद्योग के भरोसा बरकरार है।
नई दिल्ली में आयोजित एक मीडिया राउंडटेबल में गोयल ने कहा, ‘हमने वाकई कोई असर नहीं देखा। मैंने आंकड़ों और लोड फैक्टर को देखा, जो मजबूत बने हुए हैं।’ उन्होंने कहा कि लोग अभी भी विश्वास के साथ उड़ान भर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘दुखद घटना के बावजूद हमारा मानना है कि क्षेत्र मजबूत और दमदार बना हुआ है। लोग अभी भी इस विश्वास और भरोसे के साथ यात्रा कर रहे हैं कि विमानन कंपनियां उनके लिए सुरक्षित अनुभव और सुरक्षित यात्रा के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। ‘
नए निवेशकों के बारे में गोयल ने बताया कि उनके निवेश की नियामकीय मंजूरी अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा, ‘हम प्रक्रिया पूरी करने के काफी करीब हैं और अब बाहर से ऋण लेने की कोई योजना नहीं है।’
अगस्त 2022 में परिचालन शुरू करने वाली अकासा एयर ने 6 फरवरी को कहा था कि विमानन कंपनी में नई पूंजी के लिए उसने प्रेमजी इन्वेस्ट, रंजन पई इन्वेस्टमेंट ऑफिस और 360 वन ऐसेट जैसे निवेशकों के साथ करार किया है।
गोयल ने बोइंग की डिलिवरी में देरी को लेकर किसी भी तात्कालिक चिंता को खारिज करते हुए कहा कि विमान विनिर्माता के साथ बातचीत चल रही है और विमानन कंपनी का उस पर भरोसा है। अकासा को उम्मीद है कि 226 बी 737 मैक्स विमानों का उसका पूरा ऑर्डर साल 2032 तक पूरा हो जाएगा। इससे अगले कुछ वर्षों में बेड़े के आकार में 25 से 30 फीसदी सालाना वृद्धि में भी मदद मिलेगी।