एक्सॉन मोबिल कॉर्पोरेशन की सहायक कंपनियां ने पेट्रोनेट एलएनजी के साथ समझौता किया है। इसके तहत ये कंपनियां पेट्रोनेट के कोच्चि स्थित टर्मिनल को लिक्विफाइड नैचुरल गैस (एलएनजी) मुहैया करवाएंगी।
इसके लिए एलएनजी ऑस्ट्रेलिया स्थित गॉरगन में एक्सॉन की प्रस्तावित परियोजना से आएगा।
इन कंपनियों ने कहा है कि वे इस वक्त उस समझौते पर काम कर रही हैं, जिसके तहत उन्हें जून तक खरीद और बिक्री पूरी कर लेनी है। मोबिल ऑस्ट्रेलिया रिसोर्सेज कंपनी और मोबिल एक्सपोलरेशन ऐंड प्रोड्यूशिंग ऑस्ट्रेलिया ही एक्सॉन की वे कंपनियां हैं, जो पेट्रोनेट को अगले 20 सालों तक 15 लाख टन एलएनजी मुहैया करवाएंगी।
