कंपनियां

कच्चे माल के भाव में गिरावट के बाद पेंट कंपनियों ने दाम घटाने शुरू किए

एशियन पेंट्स (Asian Paints) ने अपने वित्तीय नतीजों की बैठक में कहा कि उसने दामों में 3.7 प्रतिशत तक की कटौती की है।

Published by
शार्लीन डिसूजा   
Last Updated- May 19, 2024 | 9:28 PM IST

कच्चे माल के दामों में गिरावट के बाद इसका फायदा उपभोक्ताओं को देते हुए पेंट कंपनियों ने दाम घटाने शुरू कर दिए हैं। हालांकि इस श्रेणी में प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है, लेकिन कंपनियों का कहना है कि वे इससे चिंतित नहीं हैं।

इस श्रेणी की सबसे बड़ी कंपनी एशियन पेंट्स (Asian Paints) और बर्जर पेंट्स ने मार्च में समाप्त तिमाही में दामों में कटौती की है।

एशियन पेंट्स (Asian Paints) ने अपने वित्तीय नतीजों की बैठक में कहा कि उसने दामों में 3.7 प्रतिशत तक की कटौती की है।

बर्जर पेंट्स (Burger Paints) ने कहा कि उसने जनवरी में करीब 4.5 प्रतिशत तक दाम घटाए हैं। कंपनी ने नवंबर में भी कीमत में एक प्रतिशत की मामूली कटौती की थी। कंपनियां विकास को रफ्तार देने के लिए नए उत्पाद पेश करने में जुटी हुई हैं।

एशियन पेंट्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी अमित सिंगल ने कहा ‘हमारे कुल राजस्व में नए उत्पादों का बड़ा हिस्सा रहता है। राजस्व में उनका 11 से 12 प्रतिशत हिस्सा है। इससे नेटवर्क को काफी लाभ मिलता है।’

बर्जर पेंट्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी अभिजीत रॉय ने नतीजों की घोषणा के बाद निवेशकों से कहा था कि कंपनी इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा के मामले में पहले की तुलना में अब अधिक सहज है।

रॉय ने कहा ‘पहले हम ज्यादा चिंतित थे। मुझे लगता है कि दो महीने के बाद हमारा यह विचार होगा कि यह प्रतिस्पर्धा गंभीर है, लेकिन अभी तक हम पर इसका जोरदार असर पड़ना शुरू नहीं हुआ है।’ प्रतिस्पर्धा के बारे में सिंगल ने निवेशकों से कहा ‘इससे बाजार पर कोई असर नहीं पड़ता है और पिछले दो दशकों में कई नई कंपनियां आ गई हैं।’

First Published : May 19, 2024 | 9:28 PM IST