कंपनियां

Aero India 2023: HAL का हेलीकॉप्टर इमरजेंसी सेवा के लिए RPM के साथ समझौता

इस समझौते के तहत दोनों पक्ष मिलकर पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका के बाजारों में इमरजेंसी चिकित्सा सेवा से जुड़ी सुविधाएं मुहैया कराएंगे।

Published by
भाषा
Last Updated- February 15, 2023 | 12:48 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र के हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका में इमरजेंसी चिकित्सा सेवा और हेलीकॉप्टर इमरजेंसी चिकित्सा सेवा क्षेत्र में सहयोग की संभावनाएं तलाशने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में सक्रिय कंपनी RPM के साथ एक समझौता किया है। HAL ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

इस आशय के समझौता ज्ञापन पर यहां चल रहे एयरशो ‘Aero India 2023’ के दौरान हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के तहत दोनों पक्ष मिलकर पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका के बाजारों में इमरजेंसी चिकित्सा सेवा से जुड़ी सुविधाएं मुहैया कराएंगे।

रिस्पांस प्लस होल्डिंग्स (RPM) UAE में आपात चिकित्सा सेवा देने वाली अग्रणी कंपनी है। यह सुदूर स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं के साथ व्यावसायिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कार्यरत है।

इस मौके पर RPM के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम लुइस ने कहा, ‘यह MoU हमें हेलीकॉप्टर से आपात चिकित्सा सेवा देने के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कारोबारी संभावनाएं तलाशने में मदद करेगा।’

First Published : February 15, 2023 | 12:48 PM IST