कंपनियां

आदित्य बने InterGlobe Enterprises के समूह सीईओ

पांडेय की नियुक्ति 1 मार्च, 2024 से प्रभावी होगी और वह (समूह प्रबंध निदेशक) राहुल भाटिया को रिपोर्ट करेंगे।

Published by
भाषा   
Last Updated- January 22, 2024 | 10:35 PM IST

एयरलाइन इंडिगो का परिचालन करने वाली इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज ने सोमवार को आदित्य पांडेय को समूह का मुख्य कार्य अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया। पांडेय की नियुक्ति 1 मार्च, 2024 से प्रभावी होगी और वह (समूह प्रबंध निदेशक) राहुल भाटिया को रिपोर्ट करेंगे।

इंडिगो के अपवाद के साथ, इंटरग्लोब के रणनीतिक एजेंडे को स्थापित करने और कंपनी के कारोबार को मजबूत करने और उसकी देखरेख करने की समग्र जिम्मेदारी आदित्य की होगी।

कंपनी विमानन (इंडिगो), होटल, लॉजिस्टिक, एयरलाइन प्रबंधन, यात्रा वाणिज्य, पायलट प्रशिक्षण और विमान रखरखाव इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में काम कर रही है।

 

First Published : January 22, 2024 | 10:35 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)