कंपनियां

चौथी तिमाही के नतीजों से पहले अदाणी ट्रांसमिशन के शेयर लगभग 2 फीसदी गिरे

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 29, 2023 | 11:19 AM IST

अदाणी ट्रांसमिशन द्वारा मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा करने से पहले सोमवार को कंपनी के शेयर में लगभग 2 फीसदी की गिरावट देखी गई। सोमवार को BSE पर कंपनी का शेयर 1.62 फीसदी की गिरावट के साथ 837 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड के बोर्ड ने नए इक्विटी जारी करने की अनुमति देने वाले फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कंपनी के निदेशक मंडल ने शनिवार को निर्धारित बोर्ड बैठक में फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया और उसे मंजूरी दी। हालांकि, 8,500 करोड़ रुपये से अधिक की नई इक्विटी जारी करना डाक मतपत्र प्रक्रिया के माध्यम से कंपनी के अनुमोदन के अधीन है।

अदाणी ट्रांसमिशन का समेकित शुद्ध लाभ दिसंबर 2022 तिमाही में 77.8 फीसदी बढ़कर 474.72 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का एक साल पहले की समान अवधि में समेकित शुद्ध लाभ 267.03 करोड़ रुपये था।

अदाणी ट्रांसमिशन ने अपने नियामक फाइलिंग में बताया कि वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में राजस्व 22 फीसदी बढ़कर 3,551.7 करोड़ रुपये हो गया। जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 2,911.7 करोड़ रुपये था।

First Published : May 29, 2023 | 11:19 AM IST