अदाणी समूह की कंपनी अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड (ATL) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में लगभग 73 फीसदी की बढ़त के साथ 478 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एकबारगी आय और राजस्व बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।
कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की दिसंबर तिमाही में 277 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था। इस दौरान ATL की एकीकृत आय भी 2,623 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,037 करोड़ रुपये हो गई।
अदाणी ट्रांसमिशन देश की सबसे बड़ी निजी ट्रांसमिशन कंपनी है। इसकी भारत के 13 राज्यों में उपस्थिति है। BSE पर ATL का शेयर सोमवार को 10 फीसदी गिरकर 1,261.40 रुपये पर बंद हुआ।