BS
हिंडनबर्ग रिपोर्ट के आने के बाद से अदाणी ग्रुप की मुसीबतें थमने का नाम ही नहीं ले रही। अदाणी ग्रुप पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के आने के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव को देखते हुए ग्लोबल इनवेस्टेबिल मार्केट इंडेक्स (MSCI) ने इस ग्रुप के शेयरों के स्टेटस का रिव्यू करने का फैसला किया है।
MSCI के मुताबिक, वह अदाणी ग्रुप के फ्री-फ्लोट स्टेटस की समीक्षा करेगा, क्योंकि मार्केट पार्टिसिपेंट्स ने अपने कुछ सूचकांकों के लिए भारतीय समूह की कंपनियों की पात्रता के बारे में चिंता जताई थी। आज MSCI के बदलावों का ऐलान होगा। MSCI ने कहा कि अदाणी ग्रुप का रिव्यू उसकी रेगुलर फरवरी रिव्यू के रूप में की जाएगी।
MSCI द्वारा अदाणी ग्रुप के शेयरों के फ्री-फ्लोट स्टेटस के रिव्यू की खबर सामने आने के बाद से अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली। अदाणी एंटरप्राइजेज में 10 फीसदी की गिरावट आई, अंबुजा सीमेंट में लगभग 6 फीसदी और एसीसी में 3.21 फीसदी की गिरावट देखी गई।
MSCI द्वारा अदाणी समूह के शेयरों के फ्री-फ्लोट स्टेटस के रिव्यू के परिणामस्वरूप ग्लोबल इन्वेस्टेबल मार्केट इंडेक्स (GIMI) में इन शेयरों के भार (weightage) में बदलाव होगा। यदि MSCI वेटेज कम करता है, तो यह अदाणी समूह के शेयरों पर बिक्री का दबाव बढ़ा सकता है, क्योंकि कुछ ETF और इंडेक्स फंड जो MSCI को बेंचमार्क के रूप में उपयोग करते हैं, अपने पोर्टफोलियो को समायोजित करने के लिए बिक्री का सहारा ले सकते हैं।
MSCI के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, हिंडनबर्ग के संस्थापक नाथन एंडरसन ने ट्विटर पर लिखा, ‘हम इसे अपने निष्कर्षों की पुष्टि के रूप में देखते हैं।’