facebookmetapixel
बीमा क्षेत्र में 100% FDI का रास्ता होगा साफ! सरकार शीतकालीन सत्र में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी मेंCorporate Action: अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-डिविडेंड-बोनस का मिलेगा तगड़ा मिश्रण, निवेशकों की चांदीG20 में PM मोदी के बड़े सुझाव: अफ्रीका के विकास से लेकर वैश्विक पारंपरिक ज्ञान तक बड़ा एजेंडाDividend Stocks: नवंबर के आखिरी हफ्ते निवेशकों की चांदी, कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बांटेगी डिविडेंडUP में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका, KVIC से 21% ज्यादा नौकरियां!Car Loan Offer: सिर्फ 7.6% पर कार लोन! EMI केवल ₹10,000 के करीब; जानें कौन दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरभारत की पहली मरीन NBFC सागरमाला फाइनेंस ने बढ़ाई कर्ज सीमा, समुद्री प्रोजेक्ट्स को ₹25,000 करोड़ की राहतSudeep Pharma IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं? पूरा रिव्यू 3 मिनट में!Bonus Stocks: अगले हफ्ते ये दो बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेगी बोनस, पोर्टफोलियो में जुटेगें नए शेयरSIP निवेशक की गाइड: कब और कैसे करें निकासी; एक्सपर्ट से समझें

Hindenburg मामले में क्लीनचीट मिलने के बाद अदाणी का सवाल! $150 अरब के नुकसान का जिम्मेदार कौन?

सेबी ने पिछले सप्ताह अदाणी ग्रुप को क्लीन चिट दी, और उस समय लागू कानूनों के तहत संबंधित पक्ष से जुड़े उल्लंघनों को खारिज कर दिया।

Last Updated- September 21, 2025 | 5:51 PM IST
adani hindenburg

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) से क्लीन चीट हासिल करने के बाद, अब अदाणी ग्रुप अमेरिकी शॉर्ट-सेलर कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) के खिलाफ जवाबदेही की मांग कर रहा है। कंपनी से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, अमेरिकी फर्म के आरोपों के चलते 2023 में ग्रुप के शेयरहोल्डर्स की संपत्ति लगभग 150 अरब डॉलर तक घट गई थी।

हिंडनबर्ग को कौन जिम्मेदार ठहराएगा?

अदाणी ग्रुप के एक करीबी व्यक्ति ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “सेबी के आदेश के बाद, असली सवाल यह है कि लाखों निवेशकों को हुए नुकसान के लिए हिंडनबर्ग को कौन जिम्मेदार ठहराएगा।”

सेबी ने पिछले सप्ताह अदाणी ग्रुप को क्लीन चिट दी, और उस समय लागू कानूनों के तहत संबंधित पक्ष से जुड़े उल्लंघनों को खारिज कर दिया। सेबी के अंतिम आदेशों के अनुसार, हिंडनबर्ग की जनवरी 2023 की रिपोर्ट में चिन्हित संदिग्ध लोन को व्यावसायिक स्वरूप का माना गया और उन्हें ब्याज सहित चुकता कर दिया गया।

ग्रुप ने आरोपों से इनकार किया था, जबकि प्रमोटरों ने रिपोर्ट के तुरंत बाद ग्रुप की कंपनियों में अपने शेयर बेचे और शेयर बाजार में स्थिरता बनाए रखने के लिए लोन चुकता किया।

Also Read: IT शेयरों पर H-1B वीजा का असर, 3–5% तक गिरावट का अनुमान; खरीदें, बेंचे या होल्ड करें?

हिंडनबर्ग ने कमाया फायदा

सूत्र ने आगे कहा शॉर्ट-सेलर ने इस उथल-पुथल से लाभ कमाया, रिटेल निवेशकों को इसका भारी खर्च उठाना पड़ा। ग्रुप का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन अब तक उस उच्चतम स्तर पर लौट नहीं पाया है, जो हिंडनबर्ग रिपोर्ट के जारी होने से पहले था।

हिंडनबर्ग ने 2025 में अपनी गतिविधियां बंद कर दीं, जिससे अदाणी समूह के अनुसार जवाबदेही का एक खालीपन बन गया।

सेबी ने जारी किया था कारण बताओ नोटिस

इस साल जुलाई में, सेबी ने हिंडनबर्ग रिसर्च, अमेरिकी हेज फंड मैनेजर मार्क किंगडन और चार अन्य व्यक्तियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए, उन पर अदाणी ग्रुप के खिलाफ शॉर्ट पोजिशन बनाने के लिए गैर-सार्वजनिक जानकारी का उपयोग करने में मिलीभगत का आरोप लगाया गया।

नोटिस के अनुसार, किंगडन ने मॉरीशस स्थित फंड के माध्यम से हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से पहले शॉर्ट पोजिशन लिए। नोटिस में कहा गया कि रिपोर्ट ने पाठकों को “भ्रमित” किया और अदाणी ग्रुप के शेयरों में “दहशत” फैलाई, “कीमतों को अधिकतम सीमा तक गिराया और इससे लाभ कमाया।”

Also Read: Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार पर H-1B वीजा फीस बढ़ोतरी, GST राहत और ट्रेड वार्ता का दिखेगा असर

150 अरब डॉलर का हुआ नुकसान

जनवरी 2023 में, अदाणी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों का मूल्य लगभग 150 अरब डॉलर घट गया, विदेशी निवेशकों ने पैसे निकाले और सेबी खुद नियामकीय विफलता के आरोपों का सामना करने लगी। जांच में सुप्रीम कोर्ट ने निगरानी की, और नंदन नीलेकणि और के वी कामथ जैसे विशेषज्ञों को शामिल करते हुए एक एक्सपर्ट पैनल का गठन किया। बाद में कोर्ट ने सेबी के अधिकार क्षेत्र को मजबूत किया, जिससे नियामक की स्वतंत्रता और बढ़ी।

गुरुवार को सेबी के आदेश के बाद बाजारों ने तेजी से प्रतिक्रिया दी। अदाणी ग्रुप के शेयर शुक्रवार को अच्छे उछाल के साथ बढ़े, क्योंकि निवेशकों की अनिश्चितता खत्म हो गई। मोर्गन स्टेनली ने शुक्रवार को पिछले दस साल में पहली बार अदाणी पावर की कवरेज शुरू की।

First Published - September 21, 2025 | 5:51 PM IST

संबंधित पोस्ट