कंपनियां

Adani Power ने 815 करोड़ रुपये में दहाणु पावर खरीदी

Adani Power ने कहा है कि अधिग्रहण के लिए कुल निवेश 815 करोड़ रुपये है, जिसकी व्यवस्था आंतरिक स्रोतों से की जाएगी।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- October 01, 2024 | 10:17 PM IST

ताप बिजली कंपनी अदाणी पावर ने कहा है कि उसने 815 करोड़ रुपये में दहाणु पावर का अधिग्रहण करने के लिए व्यवसाय स्थानांतरण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। सोमवार की शाम बीएसई को भेज बयान में अदाणी पावर ने कहा कि उसने दहाणु के 500 मेगावॉट क्षमता वाले अदाणी दहाणु थर्मल पावर स्टेशन (एडीटीपीएस) का अधिग्रहण करने के लिए नॉर्थ महाराष्ट्र पावर (एनएमपीएल) के साथ समझौता किया है।

अदाणी पावर ने कहा है कि अधिग्रहण के लिए कुल निवेश 815 करोड़ रुपये है, जिसकी व्यवस्था आंतरिक स्रोतों से की जाएगी। अगले पांच साल में विद्युत संयंत्र के विस्तार पर कंपनी करीब 450 करोड़ रुपये और खर्च करेगी।

एडीटीपीएस असल में अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड के मुंबई विद्युत वितरण सर्किल को दीर्घावधि विद्युत खरीद समझौते के तहत बिजली की आपूर्ति करता है। हाल तक यह संपत्ति अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस के पास थी।

28 सितंबर को अदाणी एनर्जी ने कहा कि नॉर्थ महाराष्ट्र पावर अब उसकी सहायक कंपनी नहीं रही क्योंकि उसने अदाणी प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड (एपीपीएल) को और इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं, जो एनएमपीएल की 99.90 प्रतिशत पोस्ट इश्यू पेड अप कैपिटल के बराबर हैं।

First Published : October 1, 2024 | 10:17 PM IST