कंपनियां

Adani Ports: बॉन्ड से फिर फंड जुटाएगा अदाणी पोर्ट्स, टारगेट ₹3,000 करोड़!

मई के बाद से Adani Ports अब तक $1 बिलियन से ज़्यादा फंड जुटा चुका है। अब कंपनी ₹3,000 करोड़ के नए बॉन्ड लाने की तैयारी में है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 30, 2025 | 3:26 PM IST

गौतम अदाणी के अदाणी ग्रुप की एक और बड़ी फंड जुटाने की योजना सामने आई है। इस बार कंपनी ₹3,000 करोड़ यानी करीब 351 मिलियन डॉलर जुटाने की तैयारी में है। ये पैसा लंबी अवधि के भारतीय मुद्रा (₹) बॉन्ड के ज़रिए जुटाया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड निवेशकों से बातचीत कर रहा है। बॉन्ड कितने साल के होंगे और उस पर ब्याज (कूपन) कितना मिलेगा, यह अभी तय नहीं हुआ है। लेकिन कंपनी जल्द ही इस डील को पूरा कर सकती है।

Also Read: Adani एंटरप्राइजेज समेत ये 3 स्टॉक्स 3-4 हफ्ते में दिला सकते हैं 14% तक रिटर्न, टारगेट और स्टॉपलॉस जानें

अगर यह फंड जुटाना पूरा होता है, तो सिर्फ मई 2025 से अब तक अदाणी पोर्ट्स कुल $1 बिलियन से ज़्यादा कर्ज जुटा चुका होगा। इससे कंपनी को पुराने कर्ज चुकाने में मदद मिलेगी और उसकी माली हालत बेहतर होगी।

इससे पहले मई में कंपनी ने 15 साल के बॉन्ड से ₹5,000 करोड़ जुटाए थे, जिसे सिर्फ LIC ने खरीदा था। इसके अलावा कंपनी ने DBS बैंक से भी $150 मिलियन का लोन लिया था।

अदाणी एयरपोर्ट यूनिट ने भी हाल ही में $750 मिलियन का निवेश पाया है, जिसमें Apollo Global जैसे विदेशी निवेशक शामिल हैं।

कंपनी की तरफ से इस नए प्लान पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। (ब्लूमबर्ग के इनपुट के साथ)

First Published : June 30, 2025 | 3:26 PM IST