कंपनियां

Adani-Hindenburg मामला: सेबी की रिपोर्ट पर आज SC में सुनवाई, समूह के शेयरों पर रहेगी नजर

हिंडनबर्ग आरोपों मामले में सेबी को 14 अगस्त तक अपनी जांच रिपोर्ट जमा करने की थी। हालांकि, पूंजी बाजार नियामक ने 15 दिन की मोहलत मांगी और शुक्रवार, 25 अगस्त को अपनी स्थिति रिपो

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 29, 2023 | 10:20 AM IST

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियां अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स और एसईजेड, अदाणी पावर, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी विल्मर, अदाणी टोटल गैस और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर मंगलवार को बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है।

दरअसल सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) आज हिंडनबर्ग रिसर्च मामले (Adani-Hindenburg) की सुनवाई करेगा। पूंजी बाजार पर नजर रखने वाली संस्था सेबी ने अदाणी-हिंडनबर्ग मामले की पर जांच की स्थिति रिपोर्ट सौंप दी है।

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, सेबी ने शीर्ष अदालत को सूचित किया कि वह अभी भी समूह में निवेश करने वाले विदेशी निवेशकों के वास्तविक मालिकों के बारे में पांच टैक्स हेवेन वाली जगहों से से जानकारी का इंतजार कर रहा है।

Also Read: Reliance Retail का 2 साल में 10 अरब डॉलर निवेश, कुल स्टोरों की संख्या बढ़कर 18,040 हुई

इससे पहले सेबी ने बताया था कि वह जिन 24 मामलों की जांच कर रहा है, उनमें से 22 के निष्कर्ष अंतिम हैं। इस मामले में अगली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में आज यानी 29 अगस्त को होगी।

हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों की जांच कर रहा है सेबी

बता दें कि सेबी इस साल जनवरी में हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों की जांच कर रहा है। इसमें उसने अदाणी समूह पर स्टॉक हेरफेर, धोखाधड़ी लेनदेन और अन्य वित्तीय उल्लघंनों का आरोप लगाया था। हालांकि, गौतम अदाणी के नेतृत्व वाले समूह ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है।

Also Read: भारत के लिए संप्रभु AI क्षमता जरूरी: IBM CEO अरविंद कृष्णा

हिंडनबर्ग आरोपों मामले में सेबी को 14 अगस्त तक अपनी जांच रिपोर्ट जमा करने की थी। हालांकि, पूंजी बाजार नियामक ने 15 दिन की मोहलत मांगी और शुक्रवार, 25 अगस्त को अपनी स्थिति रिपोर्ट सौंपी। सेबी की रिपोर्ट की जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है।

इससे पहले जुलाई में हुई सुनवाई ने अदाणी-हिंडनबर्ग (Adani-Hindenburg) मामले की सुनवाई 14 अगस्त तक टाल दी थी और बाजार नियामक सेबी को इस तारीख तक इस मामले में जांच पूरी करने के लिए कहा था। हालांकि, 14 अगस्त को हुई सुनवाई में सेबी ने 15 दिनों की मोहलत मांगी थी, जो आज पूरी हो गई है।

Also Read: विदेशी फर्मों से भागीदारी करेगी Jio Financial, बीमा बाजार में प्रवेश करने की योजना

First Published : August 29, 2023 | 10:16 AM IST