कंपनियां

विदेशी फर्मों से भागीदारी करेगी Jio Financial, बीमा बाजार में प्रवेश करने की योजना

अंबानी ने कंपनी की 46वीं AGM के दौरान कहा, ‘JFSL वै​श्विक कंपनियों के साथ भागीदारी कर आसान डिजिटल इंटरफेस के जरिये बीमा सेगमेंट में प्रवेश करेगी।’

Published by
आतिरा वारियर   
Last Updated- August 28, 2023 | 10:04 PM IST

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा है कि बीमा बाजार में प्रवेश करने की योजना बना रही जियो फाइनैं​शियल सर्विसेज (जेएफएस) वै​श्विक कंपनियों के साथ भागीदारी करेगी।

अंबानी ने कंपनी की 46वीं एजीएम के दौरान कहा, ‘जेएफएस वै​श्विक कंपनियों के साथ भागीदारी कर आसान डिजिटल इंटरफेस के जरिये सामान्य एवं स्वास्थ्य बीमा योजनाएं पेश करने के लिए बीमा सेगमेंट में प्रवेश करेगी।’

अन्य उद्यमों में, कंपनी ब्लॉक चेन आधारित और सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) प्लेटफॉर्मों में भी संभावनाएं तलाशने को तैयार है। उन्होंने कहा, ‘जियो फाइनैं​शियल सर्विसेज ऐसे डिजिटल-फर्स्ट दृ​ष्टिकोण के साथ वित्तीय सेवा पैठ बढ़ाने पर जोर देगी जो वित्तीय योजनाओं को सुगम बनाए, सेवाओं की लागत घटाए।’

Also read: Reliance AGM 2023: मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान; Jio 5G दिसंबर तक पूरे देश में, 19 सितंबर को Jio AirFiber लॉन्च करेंगे

परिसपं​त्ति प्रबंधन संयुक्त उपक्रम ब्लैकरॉक के साथ भागीदारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अंबानी ने कहा, ‘सुयक्त उपक्रम (ब्लैकरॉक के साथ) से जेएफएस और ब्लैकरॉक को टेक-केंद्रित, किफायती और नवीनतम निवेश समाधान मुहैया कराने में मदद मिलेगी।’

हाल में, इस वित्तीय कंपनी ने 15 करोड़ डॉलर के शुरुआती निवेश के साथ एक परिसंप​त्ति प्रबंधन कंपनी बनाने के लिए ब्लैकरॉक के साथ 50:50 की भागीदारी वाले संयुक्त उपक्रम की घोषणा की थी।

भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्रा​धिकरण (आईआरडीएआई) के आंकड़े से पता चलता है कि 26 जीवन बीमा कंपनियां और 31 गैर-जीवन बीमा कंपनियां बाजार में मौजूद हैं।

जीवन बीमा क्षेत्र में दो नई कंपनियों (एको लाइफ इंश्योरेंस और क्रेडिट एक्सेस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी) के लिए मंजूरी देते हुए बीमा नियामक ने कहा कि जीवन, सामान्य और पुनर्बीमा सेगमेंटों में अन्य 20 आवेदन पंजीकरण के वि​भिन्न चरणों में हैं।

Also read: Reliance AGM 2023: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का नेटवर्थ 1.2 लाख करोड़ रुपये- अंबानी

जनरल इंश्योरेंस काउंसिल ऑफ इंडिया (जीआईसी) के मासिक आंकड़े (24 कंपनियां शामिल) के अनुसार, सामान्य बीमा कंपनियों के लिए सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम पूर्ववर्ती वर्ष की तुलना में जुलाई में 18.3 प्रतिशत तक बढ़कर 23,259.23 करोड़ रुपये हो गया। इस बीच, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के लिए प्रीमियम का आंकड़ा समान

अव​धि के दौरान 28.69 प्र​तिशत घटकर 27,867.10 करोड़ रुपये हो गया। अंबानी ने कहा, ‘यह बेहद पूंजी-केंद्रित व्यवसाय है। कंपनी ने जेएफएस को भरोसेमंद वित्तीय सेवा उद्यम बनाने और वृद्धि हासिल करने के लिए मजबूत पूंजी आधार प्रदान किया है।’

उन्होंने व्यवस्था में पहले से ही स्थापित डिजिटल तंत्र के महत्व पर जोर देते हुए कहा, ‘जेएफएस का डिजिटल-फर्स्ट आर्कीटेक्चर उसे करोड़ों भारतीयों तक पहुंचने के लिए मजबूत आधार मुहैया कराएगा।’ सोमवार को जेएफएस का शेयर एनएसई पर करीब 2 प्रतिशत गिरकर 213.35 रुपये पर बंद हुआ।

First Published : August 28, 2023 | 10:04 PM IST