अदाणी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। इससे पहले समूह ने अपनी चार सूचीबद्ध कंपनियों की कुछ हिस्सेदारी अमेरिकी संपत्ति प्रबंधन कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स को 15,446 करोड़ रुपये में बेच दी थी।
अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर बीएसई पर 16.97 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,879.35 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। दिन के कारोबार के दौरान यह 18.56 प्रतिशत के उछाल के साथ 1,905 रुपये प्रति शेयर तक भी पहुंच गए।
तीन कारोबारी सत्रों में ग्रुप की 10 सूचीबद्ध कंपनियों के संयुक्त बाजार पूंजीकरण में 1.42 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है। वहीं, अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में 9.81 प्रतिशत, अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी टोटल गैस के शेयरों में पांच-पांच प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।
अदाणी पावर के शेयर में 4.99 प्रतिशत बढ़त हुई। अदाणी विल्मर के शेयर 4.99 प्रतिशत, एनडीटीवी के शेयर में 4.98 प्रतिशत बढ़त और एसीसी के शेयर में 5.11 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। ग्रुप की ज्यादातर कंपनियों के शेयर सुबह के कारोबार में अपने उच्च स्तर पर पहुंच गये।
शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 899.62 अंक या 1.53 प्रतिशत बढ़कर 59,808.97 पर पहुंच गया।
अदाणी समूह ने अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड, अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड और अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में अल्पांश हिस्सेदारी अमेरिकी कंपनी को बेचे हैं।
इससे पहले गुरुवार को अदाणी ग्रुप की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर कारोबार के अंत में बढ़त के साथ बंद हुए थे।