कंपनियां

Adani Group ने किया UAE के EDGE Group से करार, मिसाइल से लेकर साइबर टेक्नोलॉजी तक का होगा प्रोडक्शन

Adani Defence & Aerospace और EDGE Group के इस समझौते के तहत दोनों कंपनियां मिलकर रक्षा और एयरोस्पेस क्षमता के क्षेत्र में एक-दूसरे की मदद करेगीं।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- June 11, 2024 | 6:46 PM IST

Adani Defence & Aerospace and EDGE Group Deal: एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अदाणी की कंपनी अदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस (Adani Defence & Aerospace) ने अबू धाबी के टेक्नोलॉजी ग्रुप एज ग्रुप (EDGE Group) के साथ आज यानी 11 जून को समझौता किया है।

अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) की डिफेंस सेक्टर की कंपनी ने बयान जारी करते हुए बताया कि इस समझौते के तहत दोनों कंपनियां मिलकर रक्षा और एयरोस्पेस क्षमता के क्षेत्र में एक-दूसरे की मदद करेंगी, ताकि उसका फायदा उठाकर एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म स्थापित किया जा सके और एक-दूसरे के प्रोडक्स पोर्टफोलियो को साथ लाया जा सके।

कंपनी ने कहा कि इससे ग्लोबल और लोकल लेवल पर कस्टमर्स की जरूरतें पूरी होंगी। सौदे के तहत EDGE Group और Adani Group के मुख्य उत्पाद क्षेत्रों में सहयोग किया जाएगा, जिसमें हवाई, सतह, पैदल सेना, गोला-बारूद और वायु रक्षा उत्पादों को कवर करने वाले मिसाइल और हथियार, मानव रहित हवाई प्रणाली (UAS), युद्ध सामग्री, काउंटर ड्रोन सिस्टम, मानव रहित जमीन को कवर करने वाले प्लेटफॉर्म और सिस्टम, वाहन (UGV), साथ ही इलेक्ट्रॉनिक वार (EW) और साइबर टेक्नोलॉजी शामिल हैं।

क्या है Adani Defence & Aerospace और EDGR Group के बीच सौदा

समझौते के तहत भारत और UAE में रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) फैसिलिटीज की स्थापना, रक्षा और एयरोस्पेस सॉल्यूशंस के डेवलपमेंट, प्रोडक्शन, और रखरखाव की सुविधाएं स्थापित करने के लिए एक्स्प्लोरेशन किया जाएगा। बयान में कहा गया कि यह डील केवल दो देशों के लिए नहीं होगी। बल्कि इसमें दक्षिणपूर्व एशियाई और ग्लोबल मार्केट को भी शामिल किया जाएगा।

Adani Enterprises की शेयर प्राइस में उछाल

Adani Enterprises के शेयरों में आज 2 बजे 0.91 फीसदी का उछाल देखने को मिला। NSE पर कंपनी के शेयर 3,249.40 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। खबर लिखे जाने तक, इंट्रा डे ट्रेड के दौरान कंपनी के शेयर 3,265 रुपये के हाई लेवल तक पहुंच चुके थे। एक साल में अदाणी ग्रुप की इस कंपनी ने निवेशकों को करीब 32 फीसदी का रिटर्न दिया है।

अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने क्या कहा

सौदा होने के बाद अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के CEO आशीष राजवंशी ने कहा, ‘हमारा सहयोग रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने में एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है, जो एडवांस टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने और भारत और UAE के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के हमारे संकल्प को दर्शाता है। यह हमारे साझा दृष्टिकोण को दर्शाता है कि हम न केवल दोनों देशों के लिए सबसे मॉडर्न सॉल्यूशमस प्रदान करेंगे, बल्कि ग्लोबल डिफेंस लैंडस्केप में नए मानक भी स्थापित करेंगे।’

EDGE Group ने भी दिया बयान

एज ग्रुप (EDGE Group) के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हमाद अल मरार ने कहा, ‘अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के साथ हमारा समझौता भारत की रक्षा उद्योग के साथ हमारे संबंधों को मजबूत करता है और UAE-भारत सैन्य संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए हमारी पारस्परिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह समझौता हमारे ग्राहकों को सबसे एडवांस प्रोडक्ट लाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है, जबकि वैश्विक निर्यात क्षमता का लाभ उठाने के लिए हम नई टेक्नोलॉजी और एडवांस सैन्य उपकरणों के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

First Published : June 11, 2024 | 2:04 PM IST