facebookmetapixel
इन्फोपार्क से मिलेगी केरल के प्रगति पथ को और रफ्तारGVK के उत्तराधिकारी को एआई कॉल असिस्टेंट इक्वल से उम्मीद4 में से 3 नई कंपनियों की शेयर बाजार में हुई खराब शुरुआतक्रिकेट स्पॉन्सर​शिप के मैदान में अपोलो टायर्स का बड़ा दांव, बढ़ेगा विज्ञापन खर्चई-दोपहिया का पंजीकरण पहली छमाही में 18% बढ़ाटैक्स से लेकर जीडीपी तक: बेहतर कलेक्शन वाले देशों से भारत क्या सीख सकता है?IMD Report: विदा हुआ मॉनसून, 8% ज्यादा हुई बारिशअमेरिकी शुल्क और एच-1बी वीजा के चलते आईटी क्षेत्र पर दबावदेश में आत्महत्या से दिहाड़ी मजदूर सबसे ज्यादा प्रभावित, 5 साल में 45% बढ़े मामलेH-1B वीजा पाबंदी के बाद अमेरिकी कंपनियां भारत में बढ़ाएंगी निवेश, GCC केंद्रों को मिलेगा विस्तार

अदाणी ग्रुप की फिर लोन लेने की तैयारी, ऑफशोर लोन के लिए कई बैंकों के साथ बातचीत जारी

Last Updated- April 04, 2023 | 4:39 PM IST
Adani Group

EdgeConneX के साथ अदाणी ग्रुप का एक जॉइंट वेंचर करीब 22 करोड़ डॉलर का ऑफशोर ऋण हासिल करने के लिए लगभग आधा दर्जन बैंकों के साथ बातचीत कर रहा है। शॉर्टसेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद अदाणी ग्रुप का यह पहला ऑफशोर लोन होगा।

इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने पहचान नहीं बताने की शर्त पर बताया कि डेटा सेंटर प्रोवाइडर AdaniConneX Private Ltd बैंकों के संग चर्चा के तहत पांच साल के कार्यकाल के साथ पूंजीगत खर्च (कैपिटल एक्सपेंडिचर) के लिए इस धन का उपयोग करेगी।

उन्होंने कहा कि अगले कुछ हफ्तों में लोन को लेकर हस्ताक्षर किए जा सकते हैं। वहीं, अदाणी ग्रुप के प्रतिनिधि ने इस मामले पर टिप्पणी करने से फिलहाल इनकार कर दिया है।

बता दें कि भारतीय अरबपति गौतम अदाणी के समूह को अपनी महत्वाकांक्षाओं का पुनर्मूल्यांकन करने के लिए मजबूर किया गया है। अमेरिका की हिंडनबर्ग ने ग्रुप पर स्टॉक में हेरफेर और लेखा धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

वहीं, ग्रुप ने इन आरोपों को सिरे खारिज किया है लेकिन रिपोर्ट आने के बाद से समूह की कंपनियों के शेयर और बांड में भारी गिरावट देखी गई है।

इससे पहले ग्रुप की अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने जनवरी में बॉन्ड की पहली सार्वजनिक बिक्री के रूप में 10 अरब रुपये (12.1 करोड़ डॉलर) जुटाने की योजना को टाल दिया था।

First Published - April 4, 2023 | 4:39 PM IST

संबंधित पोस्ट